MP : Corona Positive व्यक्तियों के Home Isolation के संबंध में निर्देश जारी

MP latest News / Home isolation Guidelines : स्वास्थ्य विभाग ( Health Department Madhya Pradesh) द्वारा प्रदेश में Covid-19 के प्रकरणों की संख्या को दृष्टिगत रखते हुए घर पर आइसोलेशन (Isolation) की समुचित व्यवस्था वाले अधिक से अधिक पात्र Covid पॉजिटिव व्यक्तियों को होम आइसोलेशन (Home Isolation)  में रखे जाने का निर्णय लिया गया है। जिला स्तर पर स्थापित जिला कोविड कमाण्ड और कंट्रोल सेंटर (Covid Command and Control Centre) द्वारा होम आइसोलेशन (Home Isolation) व्यक्ति की दैनिक निगरानी रखी जायेगी। ऐसे पॉजिटिव व्यक्ति के पास आवश्यक चिकित्सीय संसाधन और औषधियाँ उपलब्ध रहेंगी। आयुक्त स्वास्थ्य सह सचिव डॉ. संजय गोयल ( Dr. Sanjay Goyal) ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिये हैं।;

Update: 2021-04-08 07:31 GMT

MP latest News / Home isolation Guidelines : स्वास्थ्य विभाग ( Health Department Madhya Pradesh) द्वारा प्रदेश में Covid-19 के प्रकरणों की संख्या को दृष्टिगत रखते हुए घर पर आइसोलेशन (Isolation) की समुचित व्यवस्था वाले अधिक से अधिक पात्र Covid पॉजिटिव व्यक्तियों को होम आइसोलेशन (Home Isolation)  में रखे जाने का निर्णय लिया गया है। जिला स्तर पर स्थापित जिला कोविड कमाण्ड और कंट्रोल सेंटर (Covid Command and Control Centre) द्वारा होम आइसोलेशन (Home Isolation) व्यक्ति की दैनिक निगरानी रखी जायेगी। ऐसे पॉजिटिव व्यक्ति के पास आवश्यक चिकित्सीय संसाधन और औषधियाँ उपलब्ध रहेंगी। आयुक्त स्वास्थ्य सह सचिव डॉ. संजय गोयल ( Dr. Sanjay Goyal) ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिये हैं।

MP Breaking News : प्रदेश में अब सिर्फ 5 दिन लगेंगे शासकीय कार्यालय, जानिए कोरोना के चलते सीएम ने क्या जारी किए दिशा-निर्देश

Home Isolation Kit कराई जाएगी उपलब्ध

जारी निर्देश में कहा गया है कि Covid-19 पॉजिटिव केस को होम आइसोलेशन (Home Isolation) की अनुमति देते समय एक 'होम आइसोलेशन' किट (Home Isolation Kit) उपलब्ध कराई जाये। इसमें विभिन्न प्रकार की 12 सामग्री और औषधियाँ पॉजिटिव व्यक्ति को उपलब्ध कराई जायें। उपरोक्त किट की व्यवस्था मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जिले के कुल एक्टिव कोविड-19 केसों ( Active Covid Case) की संख्या के 60 प्रतिशत के मान से तैयार कराई जायेगी। होम आइसोलेशन की अनुमति देते समय 'फीवर क्लीनिक'' के चिकित्सा अधिकारी द्वारा कोविड पॉजिटिव व्यक्ति को किट उपलब्ध कराई जायेगी।

इसके अलावा पॉजिटिव व्यक्ति के पास स्वयं की निगरानी के लिये डिजिटल थर्मामीटर (Digital Thermometer) और पल्सोक्सीमीटर (Pulsometer) उपलब्ध कराया जायेगा। स्वास्थ्य विभाग ने होम आइसोलेशन रोगी के लक्षण होने, इस दौरान क्या सावधानियाँ बरतनी हैं, उच्च जोखिम सम्पर्क कौन होगा, पॉजिटिव व्यक्ति के लिये आवश्यक व्यवस्थाएँ और रोगी के घरेलू सदस्यों को क्या-क्या सतर्कताएँ बरतनी होंगी, इन बिन्दुओं पर भी स्थिति स्पष्ट की गई है।

 

Covid Vaccination: 11 अप्रैल से दफ्तरों में लगेगी वैक्सीन, केंद्र ने states/UT को तैयार रहने को कहा

Similar News