MP Transfer 2022: एमपी में फिर हुए तबादले, अधिकारियो की जारी की गई सूची

MP Health Department Transfer List 2022: एमपी में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में हुए तबादलें;

Update: 2022-12-05 02:55 GMT

MP Health Department Transfer 2022 List: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में लगातार तबादलें हो रहे है और कर्मचारी ही नहीं बल्कि अधिकारियों की भी बदली की जा रही है। उसी के तहत लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अधिकारियों का तबादला करके उनकी नवीन पदस्थापना की गई है। टांसर्फर की सूची जारी कर दी गई है, साथ ही उन्हे नवीन पदस्थापना में ज्वाइंनिग के आदेश दिए गए है।

अभियंता स्तर के है अधिकारी

लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में जो तबादलें किए गए है। उसमें अभियंता स्तर के अधिकारी शामिल है। जारी सूची के तहत मुख्य अभियंता केके सोनगरिया को प्रमुख अभियंता सलाहकार नियुक्त किया गया है। पीके मैदमवार मुख्य अभियंता को मुख्य अभियंता विधि नियुक्त किया गया है। संजय कुमार अथवान मुख्य अभियंता को प्रमुख अभियंता का प्रभार सौंपा गया है।

देखे जारी की गई सूची




Similar News