MP Chhatarpur: महिला ने दिया 2 सिर वाली बच्ची को जन्म, हालत देख दंग रह गए डॉक्टर
in MP Chhatarpur Woman gave birth to a 2-headed girl: माँ और बच्ची दोनों स्वस्थ्य हैं, 2 सिर वाली नवजात को ऑब्जरवेशन में रखा गया है, लोग दूर-दूर से उसे देखने के लिए पहुंच रहे हैं
MP Chhatarpur: मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है जहां एक माँ ने 2 सिर वाली बच्ची को जन्म दिया है, फ़िलहाल बच्ची को ऑब्जरवेशन में रखा गया है और दोनों ही स्वस्थ्य बताए जा रहे हैं। जैसे ही माँ के गर्भ से निकल कर बच्ची इस दुनिया में आई, डेलिवेरी करने वाले डॉक्टर उसकी हालत देख कर दंग रह गए, उधर बच्ची की मां और अन्य परिवार वालों के होश ही उड़ गए, जैसे ही 2 सिर वाली बच्ची के पैदा होने की खबर उडी लोग दूर-दूर से उस मासूम को देखने के लिए अस्पताल पहुंचने लगे.
बच्ची के 2 सिर हैं
ये मामला छतरपुर के सरगुवां गांव गाँव का है जहाँ रहने वाली 24 साल की पूजा पति अंतू कुशवाहा को प्रसव पीड़ा होने पर बुधवार रात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बडामलहरा लाया गया. गुरुवार सुबह पूजा की सामान्य डिलीवरी हुई. सुबह 8 बजे उसने एक बच्ची को जन्म भी दिया लेकिन बच्ची को देखते ही डॉक्टर हैरान रह गए. बच्ची के शरीर में दो सिर थे. उससा दूसरा सिर पैरों के पास था.
बच्ची अविकसित है
बताया गया है कि बच्चे के नीचे वाले सिर में बाल व आंख, नाक, कान पूरी तरह से विकसित नहीं हुए हैं. केवल चिन्ह दिखाई दे रहे थे. बच्ची का जन्म के समय वजन 3.3 किलोग्राम रहा है. स्वास्थ्य विभाग टीम इसे शारीरिक विकृति बता रही है. बीएमओ हेमंत मरैया ने संध्या शर्मा और सोनम मौर्य ने महिला की डिलीवरी कराई है। बच्ची की ऐसी हालत देखने के बाद मां का बुरा हाल है।