MP: इंदौर से पुणे जा रही बस नर्मदा नदी में पलट गई, सभी यात्री मारे गए, पीड़ित परिवारों को 16-16 लाख की मदद

नर्मदा नदी में बस पलटी: एमपी के धार जिले में बड़ा हादसा घटित हुआ, इंदौर-खरगोन रास्ते के बीच 40 यात्रियों से भरी बस नर्मदा नदी में समा गई

Update: 2022-07-18 13:00 GMT

Indore to Pune Bus Accident Live Update: इंदौर से पुणे जा रही बस, नर्मदा नदी में पलट गई. सोमवार सुबह यह हादसा धार जिले के इंदौर-खरगोन रास्ते में घटित हुआ. सुबह 9:45 बजे 14-15 यात्रियों से भरी बस जैसे ही धामनोद में खलघाट के पास पहुंची वैसे ही बस नर्मदा नदी में समा गई. इस घटना में बस में बैठे सभी बच्चे, जवान, बुजुर्ग मारे गए, कोई भी जिन्दा नहीं बचा

Bus overturned in Narmada river: दोपहर 12 बजे तक नर्मदा नदी से 13 शव निकाले गए, जिनमे 8 पुरुष, 4 महिलाऐं और एक बच्चे का शव शामिल है. अन्य लोगों की डेड बॉडी निकालने का काम जारी है. फ़िलहाल मृतकों की शिनाख्त नहीं हुई है. बस में 35-40 यात्री बैठे थे, लेकिन लाशें सिर्फ 13 मिली हैं. बस को नदी से निकाल लिया गया है मगर अन्य लोगों के शव नहीं मिल पा रहे हैं. गोताखोर उन्हें तलाशने में जुटे हैं.  

इंदौर-पुणे बस नर्मदा नदी में पलटी 

Indore-Pune bus overturns in Narmada: बताया गया है कि इंदौर से पुणे के लिए जा रही बस जैसे ही खलघाट के टू लेन पुल में पहुंची वैसे ही दूसरे वाहन को ओवरटेक करते वक़्त बस अनियंत्रित ह गई. बस पुल की रेलिंग तोड़ते हुए सीधा नदी में गिर गई. घटना वाली जगह में भीड़ जमा हो गई. NDRF मौके पर पहुंच गई है. बस महाराष्ट्र परिवहन की बताई जा रही है. 

यह हादसा आगरा-मुंबई AB हाइवे में हुआ है. इंदौर को महाराष्ट्र से कनेक्ट करती है. घटना वाली जगह से इंदौर सिर्फ 80 किलोमीटर दूर है. जिस पुल से बस गिरी है उसका नाम संजय सेतु है जो धार और खरगोन सीमा में बना है. पुल का आधा हिस्सा धार जिले में आता है और आधा खरगोन में पड़ता है. दोनों जिलों के SP मौके पर पहुंच गए हैं. 

गृहमंत्री ने कहा 15 बच गए, रेस्क्यू टीम बोली कोई जिन्दा नहीं 

इस घटना के बाद एमपी के गृहमंत्री ने बताया की इस घटना में 15 लोगों की जान बचाई गई है जबकि मौके पर मौजूद रेस्क्यू टीम का कहना है कि अबतक किसी भी जिन्दा व्यक्ति को बाहर नहीं निकाला गया है. ऐसे में बस में बैठे सभी यात्रियों की मौत होने की आशंका है। लेकिन फ़िलहाल कितनी मौते हुई हैं इसका कोई स्पष्ट आंकड़ा नहीं है. बचाव कार्य जारी है. हम आपको हर पल का अपडेट देते रहेंगे। 




पीएम ने 2-2 लाख रुपए देने का एलान किया 

इंदौर-पुणे बस हादसे में पीएम मोदी ने दुःख जताते हुए मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए की सहायता राशी देने का एलान किया है जबकि घायलों को 50-50 देने की बात कही है. दुर्भाग्य से अबतक इस घटना में कोई जिन्दा या घायल व्यक्ति को नहीं निकाला गया है. सभी के मारे जाने की आशंका है. 

एकनाथ शिंदे ने 10-10 लाख रुपए देने की बात कही 

इस घटना में अबतक सिर्फ 13 लोगों के शव बरामद हुए हैं. महाराष्ट्र सीएम ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए की अनुग्रह राशी देने के लिए MSRCT को निर्देश दिए हैं. घटना एमपी में घटित हुई है लेकिन बस महाराष्ट्र सड़क परिवहन की थी.वहीं शिवराज सरकार ने 4-4 लाख रुपए देने का एलान किया है. मतलब पीड़ित परवारों को केंद्र, महाराष्ट्र और एमपी सरकार मिलकर 16-16 लाख रुपए सहायता राशि देने का एलान किया है..


 शिवराज ने कहा हम बस में सवार लोगों को नहीं बचा पाए 

जहां नरोत्तम मिश्रा ने बिना अपडेट लिए 15 लोगों के जिन्दा बचाए जाने की बात कह दी थी, वहीं रेस्क्यू  टीम का कहना है कि इस घटना में अबतक किसी भी जिन्दा क्या घायल व्यक्ति को नहीं निकाला गया है. नदी से जितने भी लोगों को बाहर निकाला गया है सब के सब मर चुके थे. इस बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हम बस में सवार लोगों को नहीं बचा पाए हैं. 

सीएम शिवराज ने महारास्त्र के सीएम एकनाथ शिंदे से बात की है, जो बस नर्मदा नदी में पलटी है वो महाराष्ट्र की सरकरी बस है. बस MH 40 N 9848 में लगबग 14-15 लोगों के सवार होने की जानकारी मिली थी. इस बस में इंदौर, जयपुर, महाराष्ट्र और उदयपुर के यात्री सवार थे. 



 




Tags:    

Similar News