MP Budget 2021-22 : CM, मंत्री और अधिकारी बस नहीं, आम लोग भी दें सुझाव : शिवराज सिंह चौहान
कोरोना से जूझ रही मध्यप्रदेश सरकार अब प्रदेश के बजट (MP Budget 2021-22) की तैयारी में जुट गई है. इसके ठीक पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आम
MP Budget 2021-22
कोरोना से जूझ रही मध्यप्रदेश सरकार अब प्रदेश के बजट (MP Budget 2021-22) की तैयारी में जुट गई है. इसके ठीक पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आम जन से भी बजट के सम्बन्ध में सुझाव मांगे हैं.
MP Budget 2021-22 को लेकर CM Shivraj Singh Chauhan ने कहा है कि मध्यप्रदेश में बजट सिर्फ CM, मंत्री और अधिकारी नहीं बनाएंगे, इसमें आम लोग भी अपना सुझाव रखें. इसके लिए आम जन की भी रायशुमारी आवश्यक है.
ग्वालियर व्यापार मेले के आयोजन को लेकर व्यापारियों ने किया अर्धनग्न प्रदर्शन…
Chief Minister Shivraj Singh Chauhan ने कहा कि "मैं मध्यप्रदेश के लोगों से, विशेषज्ञों और अर्थशास्त्रियों से, आग्रह करता हूं कि वे अपने सुझाव को 'my gov' पोर्टल पर आत्मनिर्भर एमपी के लिए भेजें. मैं लोगों के साथ वर्चुअली भी चर्चा करूंगा.
MP मे Love Jihad Act को मंजूरी, राज्यपाल ने किए हस्ताक्षर
राज्य में लव जिहाद कानून (Love Jihad Act) को भी मंजूरी दे दी गई है. इसके लिए अध्यादेश में राज्यपाल आनंदीबेन ने हस्ताक्षर कर मंजूरी दे दी है. अब विधि विभाग इस संबंध में अधिसूचना प्रकाशित करेगा और अध्यादेश के माध्यम से इससे संबंधित कानून प्रदेश में लागू हो जाएगा.
We are keeping an eye on Bird flu and have issued the guideline for poultry farms. We have banned the supply of chicken from the southern states to MP for the next 10 days. We are taking precautions: MP Chief Minister Shivraj Singh Chouhan https://t.co/9NCopgk3my
— ANI (@ANI) January 7, 2021