MP Board Supplementary Exam Form 2024 Date: बड़ा ऐलान! 10वी और 12वी में फेल हुए स्टूडेंस्ट को मिलेगा एक और मौका, पूरक परीक्षा की फॉर्म डेट सहित ये रही पूरी डिटेल्स...
MP Board Supplementary Exam Form 2024, MP Board Supplementary Exam Form Date 2024: एमपी बोर्ड (MP Board Exam 2024) ने बुधवार को 10वीं और 12वीं के रिजल्ट की घोषणा के साथ ही सप्लीमेंट्री परीक्षा का शेड्यूल भी जारी कर दिया है।;
MP Board Supplementary Exam Form 2024, MP Board Supplementary Exam Form Date 2024, MPBSE MP Board 10th Supplementary Exam Form 2024 Date, MPBSE MP Board 12th Supplementary Exam Form 2024 Date, Time Table: एमपी बोर्ड (MP Board Exam 2024) ने बुधवार को 10वीं और 12वीं के रिजल्ट की घोषणा के साथ ही सप्लीमेंट्री परीक्षा का शेड्यूल भी जारी कर दिया है। इस साल 10वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षाएं 9 जून से शुरू होंगी। इन परीक्षाओं में उपस्थिति दर्ज कराने वाले छात्रों की संख्या 1,00,377 है। इसमें से 49877 लड़के हैं और 50500 लड़कियां शामिल हैं। बता दें कि इस साल एमपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट कुछ खास नहीं आया है। अबकी बार एमपी बोर्ड 10वीं में 58.10 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं। हालांकि 12वीं के पासिंग प्रतिशत में बढ़ोतरी हुई है।
MP Board Supplementary Exam Date, MP Board Supplementary Exam Date 2024, MP Board Supplementary Exam 2024, MP Board Supplementary Form 2024 Date, MP Board Supplementary form 2024, Mp board supplementary exam form 2024 date hindi class 10, mp board supplementary exam date 2024 class 12
माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा वर्ष 2024 की हायर सेकेण्डरी एवं हाईस्कूल सर्टिफिकेट पूरक परीक्षा के आवेदन-पत्र दिनांक 01 मई, 2024 से भरे जाएगें। हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी (पूरक परीक्षा) के आवेदन परीक्षा प्रारंभ होने के एक दिवस पूर्व तक भरे जा सकेगें।
mp board supplementary exam 2024, mp class 12 supplementary exam 2024, mp 12th supplementary exam, mp intermediate compartment, mp inter supply exams time table 2024, mp inter supply exams schedule 2024, mp inter supply exams 2024 time table
पुर्नगणना के फलस्वरूप परीक्षा परिणाम परिवर्तन होने पर इस योजना का लाभ प्राप्त करने वाले छात्र परीक्षा प्रारंभ होने के एक दिवस पूर्व अर्थात दिनांक 07.06.2024 तक परीक्षा आवेदन भर सकेंगे।
पूरक परीक्षा के आवेदन-पत्र केवल ऑनलाईन भरने की विस्तृत प्रक्रिया मण्डल की वेबसाईट www.mpbse.nic.in पर उपलब्ध है।