MP : डेढ़ करोड़ का आसामी निकला 9 हजार रूपये पाने वाला सहायक समिति प्रबंधक

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के टीकमगढ़ (Tikamgarh) में 9 हजार रूपये की तनख्वा पाने वाला सहायक समिति प्रबंधक डेढ़ करोड़ का आसामी पाया गया।;

Update: 2021-08-28 14:58 GMT

Tikamgarh / टीकमगढ़। समाज में भ्रष्टाचार किस तहर फैला हुआ है इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। इसका ताजा उदाहरण तालमउ का साहायक समिति प्रबंधक है। जिसे सरकार से मात्र 9 हजार रूपये मिलते हैं लेकिन लोकायुक्त की कार्रवाई में उसके पास से डेढ़ करोड़ की सम्पत्ति मिली है।

लोकायुक्त ने की कार्रवाई

जानकारी के अनुसार बल्देवगढ़ ब्लाक के तालमऊ के सहायक समिति प्रबंधक प्रमोद तिवारी पर लोकायुक्त ने कार्रवाई की है। शुक्रवार को लोकायुक्त टीम के साथ सहायक समिति प्रबंधक ने छापा मारा। यह कार्रवाई शाम तक चलती रही। जिसमे करीब डेढ़ करोड़ रुपये की सम्पत्ति मिली है।

क्या मिला साहायक समिति प्रबंधक के पास

लोकायुक्त को कार्रवाई के दौरान सहायक समिति प्रबंधक प्रमोद तिवारी के पास से 5 मकान के कागजात मिले हैं। जिसे वह अपने, पत्नी तथा परिजनों के नाम पर खरीदा था। पुलिस जानकारी को पुख्ता करने जांच मे जुटी हुई है। उसके पास से 3 बाइक, 1 ट्रैक्टर, 2 फोर व्हीलर, 5 लाख रुपए के गहने, 65 हजार रुपए नकद और जमीन की कुछ रजिस्ट्रियां मिली हैं।

आमदनी कुल 10 लाख मिले डेढ़ करेड़

जानकारी के अनुसार सहायक समिति प्रबंधक प्रमोद तिवारी की नौकरी वर्ष 1995 में मिली थी। प्रमोद ने अपने नौकरी के 26 वर्ष में 10 लाख रुपये पाये हैं। लेकिन उसके पास सम्पत्ति डेढ करोड रूपये बताई जा रही है। इस अकूत सम्पत्ति की जानकारी लोकायुक्त को होने के बाद लोगों की आंखें फटी की फटी रह गई।

Tags:    

Similar News