MP : दुर्घटनाग्रस्त कार में मिला 121 किलोग्राम गांजा, पुलिस ने किया जब्त, आरोपी फरार

नरसिंहपुर / MP News। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना देते हुए बताया कि एक कार का एक्सीडेंट हो गया है। गाडी में सवार लोगो को कुछ चोट आई;

Update: 2021-02-16 06:45 GMT

MP : दुर्घटनाग्रस्त कार में मिला 121 किलोग्राम गांजा, पुलिस ने किया जब्त, आरोपी फरार

नरसिंहपुर / MP News। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना देते हुए बताया कि एक कार का एक्सीडेंट हो गया है। गाडी में सवार लोगो को कुछ चोट आई है। लेकिन वह कुछ सामन छुपाने का प्रयास कर रहे है। सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पुलिस पहुंची तो वाहन मे सवार सभी भाग गये थे। वही कार की तलासी लेने पर 25 पैकेट मिले जिनका वनज 121 किलोग्राम बताया गया है। सभी पैकेट में गांजा भरा हुआ था। वही कुछ ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि वह पुलिस को आता देख सभी आरोपी भाग निकले।

यह भी पढ़े : MP Board Exam 2021 : एमपी बोर्ड परीक्षा का टाइम-टेबल इस तारिख तक जारी होने के आसार

मिली जानकारी के अनुसार थाना सुअताला के बरमान चैकी अंतर्गत ग्राम बिजली एनएच 44 के पास पुलिया में एक कार आनियंत्रित होकर पलट गई थी। कार में सवार लोगों को ज्यादा चोट नही लगने से वह गाडी में रखा सामान छिपाने में मस्त थे। लेकिन कुछ स्थानीय लोगों को संदेह हुआ और इसकी सूचना पुलिस को दी। वही पुलिस को आता देख आरोपी वाहन छोड़कर फरार हो गये।

MP : दुर्घटनाग्रस्त कार में मिला 121 किलोग्राम गांजा, पुलिस ने किया जब्त, आरोपी फरार

पुलिस ने बताया कि कार क्रमांक सीजी 04 एलउब्लू 9824 छतिग्रस्त हालत मंे पड़ी थी। कार की तलासी लेने पर पता चला कि कार के बीच वाली सीट में तथा पीछे करीब 25 पैकेट निकले जिनमे गांजा भरा हुआ था। उसकी तौल करने पर कुल वनज 121 किलोग्राम निकला। पुलिस ने वाहन मालिक पर मामला दर्ज कर तालाश सुरू कर दी है।

यहाँ क्लिक करें : 35-65% off on Sportswear Adidas, Reebok, Puma and more

Full View Full View Full View

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:

 Facebook WhatsApp 
Instagram Twitter Telegram | Google News

Similar News