MP में 3 मई के बाद LOCKDOWN को लेकर तैयार है मास्टर प्लान, पढ़िए

MP में 3 मई के बाद LOCKDOWN को लेकर तैयार है मास्टर प्लान, पढ़िएMP/BHOPAL. सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री

Update: 2021-02-16 06:20 GMT

MP में 3 मई के बाद LOCKDOWN को लेकर तैयार है मास्टर प्लान, पढ़िए

MP/BHOPAL. सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बात की। बताया जा रहा है कि इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की स्थिति से पीएम मोदी को अवगत कराया। इसके अलावे अर्थव्यवस्था को लेकर भी चर्चा की। लॉकडाउन खोलने को लेकर भी चर्चा की गई।

रीवा: डॉ सिंहल के बेटा-बेटी समेत 27 का सैंपल लिया गया, 47 घरों में हुआ सर्वे

इस दौरान कई पीएम मोदी ने कहा कि लॉकडाउन किस तरह खोला जाए, इसके लिए राज्य सरकार 'मास्टर प्लान' तैयार करें। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी ने इशारों-इशारों में बताया दिया है कि जिन राज्यों में अधिक केस होगा, वहां लॉकडाउन जारी रहेगा। जानकारी के अनुसार, कुछ छूट के साथ 3 मई के बाद भी लॉकडाउन जारी रह सकता है हालांकि इस बात की अभी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

इन इशारो से समझे लड़की कर रही आपसे फ्लर्ट, पढ़िए पूरी खबर

सीएम शिवराज पहले ही दे चुके हैं संकेत

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहले ही संकेत दे चुके हैं कि हॉटस्पॉट और रेड जोन में 3 मई के बाद भी लॉकडाउन नहीं खोला जाएगा। बता दें कि इंदौर, भोपाल, उज्जैन, खरगोन और होशंगाबाद जिलों को हॉटस्पॉट की सूची में रखा है जबकि 11 जिलों में रेड जोन बना हुआ है।

इन जिलों में सर्वाधिक संक्रमण

गौरतलब है कि सूबे में रविवार शाम तक संक्रमित लोगों की संख्या 2090 तक जा पहुंची। इनमें इंदौर- 1176, भोपाल- 409, उज्जैन- 106, खरगोन- 61, जबलपुर- 59, धार-36, खंडवा- 36, होशंगाबाद- 32, रायसेन- 28, बड़वानी- 24 और देवास- 23 को रेड जोन वाले जिलों में शामिल किया है। यही कारण है कि इन जिलों में मुख्य बाजार, सिनेमाघर, मॉल, जिम, होटल, ब्यूटी पार्लर और सैलून आदि को खोलने की अनुमति नहीं दी गई है।

ये हैं संक्रमण वाले जिले

इंदौर, भोपाल, खरगोन, उज्जैन, धार, खंडवा, जबलपुर, रायसेन, होशंगाबाद, बड़वानी, देवास, मुरैना, विदिशा, रतलाम, मंदसौर, आगर मालवा, शाजापुर, सागर, ग्वालियर, श्योपुर, छिंदवाड़ा, आलीराजपुर, शिवपुरी, टीकमगढ़, बैतूल और डिंडोरी।

Similar News