रीवा: चीनी समानों के खिलाफ जन आंदोलन, स्वदेशी का दिए गया नारा : REWA NEWS

रीवा: चीनी समानों के खिलाफ जन आंदोलन, स्वदेशी का दिए गया नारा : REWA NEWS चीनी समानों के खिलाफ जन आंदोलन खड़ा हो रहा;

Update: 2021-02-16 06:38 GMT

रीवा: चीनी समानों के खिलाफ जन आंदोलन, स्वदेशी का दिए गया नारा : REWA NEWS

रीवा (REWA NEWS) । चीनी समानों के खिलाफ जन आंदोलन खड़ा हो रहा है। शुक्रवार को वार्ड 44 चिरूहुला में प्रभात फेरी लगाकर चीनी सामनों का बहिष्कार किए जाने के लिए आवाज उठाई गई तथा स्वदेशी को अपनाने के लिए लोगो को जागरूक किए गया।

मिट्रटी के दिए का प्रदर्शन

जागरूकता कार्यक्रम के दौरान मिट्रटी के दिए का प्रदर्शन किए गया। लोगो को समझाइस दी गई की वे देशी कारीगर से तैयार मिट्रटी के दिए दीवाली पर्व पर जलाए तथा चीनी सामानो का बहिष्कार करे।

धनिया गांव के ग्रामीणो ने ऐसे वन्य जीव को देखा कि दहशत में उनके गले से नही उतर रहा खाना-पानी : SATNA NEWS

स्वदेशी को अपनाए

जनजागरूकता कार्यक्रम के दौरान लोगो से स्वदेशी अपनाने की समझाइस दी गई। बताया गया कि इससे देश के लोगो को रोजगार मिलेगा और अपना पैसा अपने देश में ही रहेगा। इस दौरान चीन की कायराना हरकत को लेकर भी लोगो को बताया गया कि वह देश की सीमा पर लगातार हमले कर रहा हैं। इससे रीवा का ही सपूत दीपक सिंह शहीद हो गया था।

शर्मसार: युवको ने बारी-बारी से किया था रामलीला देखकर लौट रही युवती का रेप, पढ़िए दर्दनाक घटना…

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

Similar News