एमपी में फिर कई वेदर सिस्टम एक्टिव, 17 सितम्बर तक कहर बनकर बरसेंगे बदरा

MP Weather Forecast: एमपी में बारिश का दौर लगातार जारी है और जोरदार बारिश होने के चलते डैम लबालब हो गए है.

Update: 2022-09-14 16:32 GMT

MP Weather Forecast: एमपी में पिछलें दिनों से शुरू हुआ बारिश का दौर बुधवार को भी जारी रहा। जोरदार बारिश होने के चलते नदियों में बाढ़ की स्थिति बन गई है। जबलपुर में बरगी बांध के 11 दरवाजे खोल दिए गए हैं। उज्जैन में शिप्रा नदी उफान पर है। छिंदवाड़ा में एक दर्जन से ज्यादा गांव के चारों तरफ पानी भर गया है। जिससे कई रास्ते भी बंद हो गए है।

प्रदेश में बारिश के बन रहे सिस्टम

मौसम विभाग के अनुसार इस महीने अब तक बारिश के लिए प्रदेश में दो सिस्टम बने, जिसमें से एक 17 सितंबर तक बनने की संभावना है। हालांकि उससे भी बहुत ज्यादा पानी गिरने की संभावना नहीं है। ज्ञात हो कि पहला सिस्टम 12 से 15 सिंतबर तक बना हुआ है, जिससे प्रदेश में लगातार जोरदार बारिश हो रही है।

यहां हो रही बारिश

प्रदेश के इंदौर, अशोक नगर, नर्मदापुरम, शिवपुरी, छिंदवाड़ा में जोरदार बारिश का सिलसिला जारी है। नर्मदापुरम के तवा डैम में पानी बढ़ गया है। जलस्तर बढ़ने से 3 गेट खोलकर 16 हजार 70 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। जबलपुर में बरगी डैम के 11 गेट खुले हुए हैं। लगातार पानी की आवक से नर्मदा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। बरगी बांध के ईई एके सूरे ने बताया, बरगी बांध अपनी क्षमता से अधिक 422.95 मीटर तक भर गया है।

यहां के भी हालात बिगड़े

लगातार बारिश से उज्जैन में घाट किनारे के मंदिर डूबे तो वही शिप्रा नदी का जलस्तर बढ़ गया है। रामघाट स्थित मंदिर आधे से ज्यादा डूब गए हैं। यहां बने छोटे पुल के ऊपर से पानी बह रहा है।​​​ छिंदवाड़ा में भी तेज बारिश के बाद सौंसर और बहुआ ब्लॉक की सीमा से लगे 15 गांव नाले के उफान पर आने से शहर से कट गए। जिले में अभी तक 1452.1 मिमी (57 इंच) औसत वर्षा दर्ज की गई है, जबकि गत वर्ष इसी अवधि में 863 मिमी (34 इंच) औसत वर्षा दर्ज की गई थी।

नर्मदापुरम में सबसे ज्यादा बारिश

बीते 24 घंटों के दौरान नर्मदापुरम में साढ़े 3 इंच, पचमढ़ी में 3 इंच, सागर, रायसेन, छिंदवाड़ा में 2.5-2.5 इंच, गुना, मंडला, नरसिंहपुर में 2-2 इंच, इंदौर, भोपाल, दमोह में 1.5-1.5 इंच, शिवपुरी, दतिया, रीवा, खरगोन, खंडवा और जबलपुर में करीब 1-1 इंच, ग्वालियर, खरगोन, सतना, उज्जैन, बैतूल और सीधी में आधा-आधा इंच बारिश दर्ज की गई है।

Tags:    

Similar News