पत्थर से हमला कर महिला की हत्या करने वाला गिरफ्तार : REWA NEWS
पत्थर से हमला कर महिला की हत्या करने वाला गिरफ्तार : REWA NEWS रीवा ( REWA NEWS) । विगत दिवस थाना सिटी कोतवाली थाना के रतहरी;
पत्थर से हमला कर महिला की हत्या करने वाला गिरफ्तार : REWA NEWS
रीवा ( REWA NEWS) । विगत दिवस थाना सिटी कोतवाली थाना के रतहरी निवासी गीता रावत पति बाबूलाल 35 वर्ष पर पुराने विवाद को लेकर संजू सोधिया पिता बैजनाथ 22 वर्ष निवासी रतहरी द्वारा पत्थर से हमला कर घायल कर दिया था।
बंद कार में अगर सिगरेट की कस खीच रहे है तो पहले पढ़ ले ये खबर..
महिला को घायल अवस्था में संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया किंतु उपचार से पहले ही डाक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। मामले में सिटी कोतवाली पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की।
मुखबिर से मिली सूचना पर बाहर भागने की फिराक में रतहरा बाइपास के पास वाहन का इंतजार कर रहे आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बताया गया है कि मृतका द्वारा आरोपी पर पूर्व में मोबाइल चोरी का आरोप लगाया था और जब भी मृतक महिला युवक को देखती थी तो मोबाइल की मांग करती थी। इसी बात से विवाद बढ़ गया।
विगत दिवस महिला ने युवक से मोबाइल की मांग की जिससे नाराज युवक पत्थर उठाकर महिला पर हमला कर दिया। पत्थर के हमले से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई और अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया था।
इंडोवाटर मैनेजमेंट कारखाने के खिलाफ ग्रामीणों का अनशन : SATNA NEWS
गोली लगने से मेडिकल स्टोर संचालक गंभीर, पढ़िए पूरा मामला : SATNA NEWS
ड्यूटी से घर पहचे पुलिस आरक्षक का रस्सी में लटकता मिला शव : SATNA NEWS