आबकारी तथा पुलिस विभाग की बड़ी कार्रवाई, 550 लीटर कच्ची शराब जब्त, 9 आरोपी पर.....
धार जिले में अवैध कच्ची शराब का गढ़ माने जाने वाले क्षेत्र में आबकारी और जिला पुलिस बल ने संयुक्त कार्रवाई की। जिसमें 550 लीटर कच्ची;
आबकारी तथा पुलिस विभाग की बड़ी कार्रवाई, 550 लीटर कच्ची शराब जब्त, 9 आरोपी पर…..
धार। धार जिले में अवैध कच्ची शराब का गढ़ माने जाने वाले क्षेत्र में आबकारी और जिला पुलिस बल ने संयुक्त कार्रवाई की। जिसमें 550 लीटर कच्ची षराब जब्त की गई। वहीं भारी मात्रा मे ंलाहन तथा शराब बनाने में उपयोग होने वाला सामान भी जब्त किया गया। जिसे 3 ट्रक में जब्त कर ले जाया गया।
मंगलवार को कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आबकारी आयुक्त तथा जिला पुलिस बल की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की हैं। टीम के छापामार कार्रवाई में आरोपियों को भनक लग गई और वह फरार हो गये। तो वही पुलिस ने 9 लोगों पर मामला पंजीबद्ध किया है।
टीम ने कार्रवाई के दौरान 40 किलो महुआ तथा 550 लीटर कच्ची शराब जब्त किया है। जिसकी अनुमानित कीमत 23 लाख 40 हजार बताई जा रही है। वही एक सैकडा से ज्यादा ड्रमों के साथ ही अन्य शराब बनाने वाले सामान जब्त कर 3 ट्रकों में भरवा कर ले जाया गया है। आबकारी तथा पुलिस टीम की यह एक बडी कार्रवाई मानी जा रही है।
जानकारी के अनुसार धार जिले के धरमपुरी क्षेत्र मे बडीबूटी नाला और गुलजारी में अवैध कच्ची शराब बनाने का गढ़ है। यहां बहुतायत मात्रा में शराब बनाई जाती है। शराब बनाने वालों का संगठन और नेटवर्क बहुत मजबूत हैं। पुलिस की कार्रवाई से पहले ही लोगों को भनक लगते ही ये एक्टिव हो जाते हैं। बताया जाता है कि 15 वर्ष पूर्व इन शराब बनाने वालेां ने पुलिस पर हमला कर दिया था जिसमे कई पुलिस कर्मी घायल हुए थे।
Indore News : तीन तलाक मामले में महिला को न्याय, अमेरिका में रह रहे पति को देना होगा इतना भरण पोषण…
Rewa : दूध देने वाली गाय बन गए सरपंच-सचिव, पहले गलत कराओ फिर वसूली का खेल चलाओ