मैहर देवी दर्शन करने जा रहे दर्शनार्थियो से भरा पिकअप पलटा, एक मौत, 13 घायल

मैहर स्थित शारदा माता का दर्शन करने जा रहे दर्शनार्थियो से भरा हुआ पिकअप वाहन रविवार को रामपुर बाघेलान थाना क्षेत्र के शाह गांव के;

Update: 2021-02-16 06:37 GMT

मैहर देवी दर्शन करने जा रहे दर्शनार्थियो से भरा पिकअप पलटा, एक मौत, 13 घायल

सतना। शारदेय नवरात्रि के चलतें मैहर स्थित शारदा माता का दर्शन करने जा रहे दर्शनार्थियो से भरा हुआ पिकअप वाहन रविवार को रामपुर बाघेलान थाना क्षेत्र के शाह गांव के मोड़ में अनियंत्रित हो कर पलट गया।

वाहन में सवार 14 दशनार्थियों में से एक सात वर्षीय बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 13 गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें 100 डायल की मदद से संजय गांधी अस्पताल रीवा में भर्ती कराया गया है।

13 घायलों में से तीन की हालत नाजुक है। पुलिस के अनुसार यह सभी यात्री रीवा जिले के गुढ़ तहसील में स्थित अमिलिहा गांव के हैं। ये सभी सुबह रीवा से मैहर के लिए रवाना हुए थे।

स्थानीय लोगों के द्वारा डायल- 100 में सूचना दी गई। मौके पर पहुंची रामपुर बाघेलान पुलिस के द्वारा सभी घायलों को अस्पताल ले गई। मृतक की पहचान सात वर्षीय बालक रवि यादव के रूप में की गई है।

रीवा: विवादों में घिरे अपर कमिश्नर को दिखाया गया मुख्यालय की राह

Similar News