मध्यप्रदेश: Green Zone में सामान्य गतिविधियों को शुरू करने के आदेश, जानिए Orange और Red Zone का क्या होगा...
भोपाल। मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने Green Zone वाले जिलों में सामान्य गतिविधियों को शुरू करने के आदेश दे दिए हैं। वहीँ Orange और Red Zone;
भोपाल। मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने Green Zone वाले जिलों में सामान्य गतिविधियों को शुरू करने के आदेश दे दिए हैं। वहीँ Orange और Red Zone वाले जिलों में केंद्रीय गाइडलाइन के अनुसार निर्देश लागू होंगे।
मध्यप्रदेश में इस तारीख तक नहीं खुलेंगी शराब की दुकानें, सीएम शिवराज का फैंसला
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना वायरस के संक्रमण की समीक्षा करते हुए यह भी कहा की मध्यप्रदेश में शत-प्रतिशत केंद्रीय गाइडलाइन के निर्देशों का पालन होगा। चूंकि ग्रीन जोन वाले जिलों में अब लोगों को उनके रोजगार से दूर नहीं रखा जा सकता इसलिए ऐसे जिलों में सामान्य गतिविधियां शुरू कर दी जाएंगी।
भारत सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का शत प्रतिशत पालन होगा
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में 4 मई से लॉकडाउन बढ़ाए जाने और इस दौरान दी जाने वाली रियायतों के संबंध में भारत सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का 100 फीसदी पालन किया जाए। विशेष परिस्थिति में कलेक्टर अपने जिले में गठित क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक कर आवश्यक निर्णय लेंगे।
भारत सरकार की गाइडलाइन अनुसार रेड एवं ऑरेंज जोन के जिलों में कंटेनमेंट क्षेत्रों का फिर से निर्धारण कर लिया जाए। सीएम ने कहा कि कलेक्टर दो-तीन दिन में इस संबंध में कार्रवाई कर लें।
करोडो लोगो के खाते में भेजे गए पैसे, इस तारीख के बाद निकाल सकते हैं…
केंद्र सरकार ने देश भर के जिलों का Green, Orange और Red Zone में निर्धारण कर सूची जारी की है। मध्यप्रदेश के रीवा समेत 24 जिले Green Zone में, 19 Orange एवं 9 Red Zone की सूची में रखे गए हैं। जानिए सूची के मुताबिक़ मध्यप्रदेश के कौन से जिले किस Zone में हैं
Green Zone वाले 24 जिले
रीवा, अशोकनगर, राजगढ़, शिवपुरी, अनूपपुर, बालाघाट, भिंड, छतरपुर, दमोह, दतिया, गुना, झाबुआ, कटनी, मंडला, नरसिंहपुर, नीमच, पन्ना, सतना, सीहोर, सिवनी, सीधी, उमरिया, सिंगरौली, निवाड़ी
Orange Zone वाले 19 जिले
खरगोन, रायसेन होशंगाबाद, रतलाम, आगर-मालवा, मंदसौर, सागर, शाजापुर, छिंदवाड़ा, आलीराजपुर, टीकमगढ़, शहडोल, श्योपुर, डिंडोरी, बुरहानपुर, हरदा, बैतूल, विदिशा, मुरैना
Red Zone वाले 9 जिले
क्या हैं Red, Orange एवं Green Zone
रेड जोन :
जिन जिलों में कोरोना संक्रमितों की संख्या ज्यादा है, उन्हें सरकार ने रेड जोन में शामिल किया है। इन जिलों में संक्रमण की ग्रोथ रेट अधिक दर्ज की गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने रेड जोन के तहत देशभर में 130 जिलों को शामिल किया है। इन जिलों में सरकार डोर-टू-डोर सुविधाएं उपलब्ध कराएगी।ऑरेंज जोन :
यहां कोरोना संक्रमण के सीमित मामले देखें गए हैं और सरकार इन क्षेत्रों में सीमीत गतिविधियों को अनुमति दे रही है जैसे खेती कार्य, रोजमर्रा की जरूर कार्य से संबंधित उद्योग आदि। ऑरेन्ज जोन में वे जिले शामिल हैं, जहां बीते 14 दिनों में एक भी कोरोना पॉजिटिव का केस सामने नहीं आया है। फिलहाल देश में 284 जिलों को ऑरेज जोन में शामिल किया गया है।रीवा में कोरोना जांच में हो रही देरी से सैंपल हो रहें नष्ट, तो सतना ने बंद कर दी टेस्टिंग-सैंपलिंग
ग्रीन जोन :
[signoff]