मध्यप्रदेश: गृहमंत्री Narottam Mishra को आया गुस्सा, कहा जितने भी बड़े अफसर हो कान खोलकर सुन लो...
भोपाल। गुना में किसान के साथ हुए अमानवीय घटना पर मध्यप्रदेश के गृहमंत्री Narottam Mishra बिफर गए और कहा यहाँ जंगलराज नहीं है जिसे जो मन आए करे यहाँ कानून का राज होगा किसी भी व्यक्ति या अधिकारी को कानून हाँथ में लेने का कोई हक़ नहीं है.
गृहमंत्री ने कहा अब कांग्रेस सरकार नहीं हैं तुरंत एक्शन लिया जायेगा। आपको बता दे की गुना में जमीन खाली कराने गए पुलिस जवानो ने किसानो के साथ मारपीट की गई. जिसमे कई लोग घायल है और अस्पताल में मौत के मुँह में जूझ रहे है.
गृहमंत्री ने तुरंत एक्शन लेते हुए कहा कि अधिकारी हो या कोई भी बड़ा अफसर कान खोलकर सुन ले अब यहाँ मनमानी नहीं चलेगी। इसके बाद गुना के कलेक्टर और एसपी की पोस्टिंग कर दी.
कमलनाथ के जंगलराज ट्वीट पर कहा कि "कमलनाथ जी की सरकार में दो बच्चे सतना से अपह्त हुए। उनकी डेड बॉडी ही मिली। उनके समय यहां अपराधी पकड़े नहीं जाते थे, बल्कि संरक्षण दिया जाता था। यहां तो कार्रवाई होती है। कोई कितना भी बड़ा अफसर हो, अगर लापरवाही करेगा तो नाप दिया जाएगा।