मध्य प्रदेश : राज्यपाल का ऐलान, कहा सभी शिक्षाकों को पढ़ाने होंगे सभी विषय

इंदौर। मध्य प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल ने कहा कि अब नई शिक्षा नीति के तहत सभी शिक्षकों को सभी विषय पढ़ाने होंगे। अब कोई शिक्षक दूसरा विषय पढ़ाने से मना नही कर सकता। यह नही कह सकता कि वह एक मात्र विशेष विषय ही पढाएंगें। कालेज का कोई भी प्रोफसर मान नही कर सकता कि वह दूसरा विषय नहीं पढाएगा। उक्त बातें प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने देवी अहिल्याबाई विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह के दौरान कहीं। उनका कहना है कि इसके लिए हर प्रोफ्सर को इसके लिए पढना और पढ़ाना होगा।;

Update: 2021-02-19 21:13 GMT

राज्यपाल का ऐलान, कहा सभी शिक्षाकों को पढ़ाने होंगे सभी विषय

इंदौर। मध्य प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल ने कहा कि अब नई शिक्षा नीति के तहत सभी शिक्षकों को सभी विषय पढ़ाने होंगे। अब कोई शिक्षक दूसरा विषय पढ़ाने से मना नही कर सकता। यह नही कह सकता कि वह एक मात्र विशेष विषय ही पढाएंगें। कालेज का कोई भी प्रोफसर मान नही कर सकता कि वह दूसरा विषय नहीं पढाएगा। उक्त बातें प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने देवी अहिल्याबाई विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह के दौरान कहीं। उनका कहना है कि इसके लिए हर प्रोफ्सर को इसके लिए पढना और पढ़ाना होगा।

 उन्होने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत यह व्यवस्था लागू की जायेगी। अब  कोई भी केमिस्ट्री का शिक्षक यह नहीं कह सकता कि व फिजिक्स नही पढ़ाएगा। नई शिक्षा नीति वर्तमान समय की आवश्यकता है। एक ओर जहां नीति बदली जारही है वहंी अब शिक्षकों को भी बदलना होगा और तैयार रहना होगा कि वह अच्छे छात्र तैयार करें। जो आत्मनिर्भर हों तभी देश का विकास सम्भव है।

श्रीमती पटेल ने नई शिक्षा नीति के सम्बंध में और अधिक जानकारी देते हुए कहा कि सिलेबस का 70 प्रतिशत कोर्स केन्द्र द्वारा निर्धारित किया जायेगा। वही 30 प्रतिशत कोर्स विश्वविद्यालय तथा राज्य सरकार तैयार करेगी। इस नये माड्यूल के तहत शिक्षको को भी तैयारी करनी होगी। आने वाला समय को ध्यान में रखते हुए इन सब बातों पर फोकस कारते हुए कोर्स तैयार करने की ओर शिक्षकों को ध्यान देना चाहिए। 

देश की नई शिक्षा नीति अब यह तय करेगी कि हमारे विश्वविद्यालय से निकलने वाले छात्र बेरोजगार न रहे। इसलिए नई शिक्षा नीति लागू की जा रही है। नई शिक्षा नीति पूरी तरह रोजगारोन्मुखी है। देश के युवा कैसे आत्मनिर्भर बने यह नई शिक्षा में शामिल किया जा रहा है। इससे देश में बढती बेरोजगारी पर भी लगाम लगेगी। देश का शिक्षित युवा अपने विकास के लिए खुद सोच सके। ऐसी नीति हम देने जाने जा रहे। आत्मनिर्भरता से देश का विकाश होगा।

Similar News