मध्यप्रदेश: शिवराज सरकार का ऐलान, सभी पुलिस कर्मियों को आवास सुविधा देने के निर्देश
प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने पुलिस मुख्यालय में गृह विभाग की समीक्षा करते हुए पुलिस आवास निर्माण में पहल करके सभी पुलिस कर्मियों को आवास सुविधा देने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी जिला मुख्यालयों में महिला पुलिस थाने की आवश्यकता है।
बैठक में गृहमंत्री ने कहा कि कांस्टेबल पुलिस विभाग की महत्वपूर्ण इकाई है। इन्हें जिलों में पदस्थापना के समय आवास समस्या का सामना करना पड़ता है। इस समस्या के निराकरण के लिए पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन अधिकतम आवासों का निर्माण करे। अच्छे आवास की सुविधा मिलने से पुलिस कर्मियों के कार्यकुशलता तथा कार्यक्षमता में वृद्धि होगी।
बैठक में गृहमंत्री ने कहा कि अपराध अनुसंधान को अधिक कारगर बनायें। चिटफंड कंपनियों तथा आर्थिक धोखाधड़ी करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करें तथा चिटफंड कंपनियों से गरीबों का पैसा वापस लौटाने के लिए आवश्यक कदम उठायें। बैठक में बताया गया कि प्रदेश के दस जिलों में महिला थाने स्थापित करने की कार्यवाही की जा रही है। बैठक में पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अनवेश मंगल, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अनिल कुमार तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।