मध्यप्रदेश: कागजो में बन गया 200 बेडो का अस्पताल, अस्पताल संचालक सहित 4 डॉक्टरों पर मुकदमा दर्ज
राजगढ़: मध्यप्रदेश में वैसे भी कोरोना की महामारी फैली है और कोरोना में पैसे कमाने के लिए भी लोग गलत पैतरे आजमा रहे है. मिली जानकरी के मुताबिक राजगढ़ में एक ऐसा मामला आया है जिसमे जिला स्वास्थ्य अधिकारी समेत कुछ डॉक्टरों ने कागजो में ही 200 बेडो का अस्पताल बनाकर उसको मान्यता दिला दी. इस बात का पता लगते ही मध्यप्रदेश में हड़कंप मच गया.
जानकरी के मुताबिक राजगढ़ जिले के खिलचीपुर शहर में एक 200 बेड वाला सुसज्जित अस्पताल दिखाते हुए अशोक कुमार नागर ने शासन से बीएससी नर्सिंग कॉलेज की अनुमति मांगी थी. जबकि ऐसा कोई अस्पताल बना ही नहीं था. इसकी शिकायत पूर्व विधायक ने कलेक्टर से की जो सही पाया गया. इसके बाद ही जिला स्वास्थ्य अधिकारी सहित चार डॉक्टरों पर खिलचीपुर थाने में FIR दर्ज कराया गया है
मामला उजागर होने के बाद कलेक्टर के निर्देशों पर श्री साईंनाथ हॉस्पिटल और रिसर्च सेंटर मां जालपा बीएससी नर्सिंग कॉलेज के संचालक अशोक कुमार नागर और अन्य चिकित्सकों के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है.