रेत कारोबारी से लूट, पैसे आभूषण ले गये बदमाश... : Rewa Crime News

रेत कारोबारी से लूट, पैसे आभूषण ले गये बदमाश… : Rewa Crime News रीवा / Rewa News : शहर के सिविल लाइन थाना अंतर्गत ट्रांसपोर्ट नगर में रेत;

Update: 2021-02-16 06:48 GMT

रेत कारोबारी से लूट, पैसे आभूषण ले गये बदमाश… : Rewa Crime News

रीवा / Rewa News : शहर के सिविल लाइन थाना अंतर्गत ट्रांसपोर्ट नगर में रेत कारोबारी से लूट की घटना घटी है। पीड़ित सामान निवासी शिबेन्द्र त्रिपाठी ने थाना में इसकी शिकायत दर्ज करवाई है।

रेत का लिया था पैसा

शिबेन्द्र त्रिपाठी ने पुलिस को जानकारी देते हुये बताया कि वह ट्रांसपोर्ट नगर में रेत बिक्री का पैसा 53 हजार रूपये लेकर जा रहा था। रास्ते में बाइक सबार पैसे और सोने की अंगूठी लूट ले गये है। उन्होने बताया कि उनका रेत-गिट्रटी का कारोबार है। उन्होने दो गाड़ी रेत बिक्री किया था। इस दौरान उन्होने पुलिस को कुछ संदेहियों के नाम भी बताये है। जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Rewa News : एक सचिव की सेवा समाप्त और एक निलंबित

कलेक्टर ने श्री स्वामी विवेकानंद मल्टी को.आ. कंपनी के लेन-देन पर लगाया प्रतिबंध : Rewa News

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

Similar News