LIVE अपडेट्स मध्य प्रदेश: 10 IAS अफसरों के तबादले, 4 कलेक्टर बदले, 283 SI टीआई बनें; सीधी-सिंगरौली में भूकंप, क्रिकेट खेल रहे खिलाड़ी की हार्टअटैक से मौत

मध्यप्रदेश में 10 IAS अफसरों के तबादले किए गए हैं। 4 जिलों के कलेक्टर बदले गए हैं। 283 सब इंस्पेक्टरों का प्रमोशन कर कार्यवाहक निरीक्षक बनाया गया है। खरगोन में क्रिकेट खेलते-खेलते एक युवा खिलाड़ी को हार्टअटैक आया, जिससे उसकी मौत हो गई। रविवार को सीधी और सिंगरौली जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए है।;

Update: 2024-01-01 04:28 GMT

LIVE Updates Madhya Pradesh

LIVE अपडेट्स मध्य प्रदेश: मध्यप्रदेश में 10 IAS अफसरों के तबादले किए गए हैं। 4 जिलों के कलेक्टर बदले गए हैं। 283 सब इंस्पेक्टरों का प्रमोशन कर कार्यवाहक निरीक्षक बनाया गया है। खरगोन में क्रिकेट खेलते-खेलते एक युवा खिलाड़ी को हार्टअटैक आया, जिससे उसकी मौत हो गई। रविवार को सीधी और सिंगरौली जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए है। पढ़ें आज 31 दिसंबर 2023 की मध्य प्रदेश से जुड़ी कुछ खास खबरें... 

मध्यप्रदेश में 10 IAS अफसरों के तबादले, 4 जिलों के कलेक्टर बदले गए



MP IAS Transfer 2023, MP Collector Transfer List 2023: मध्यप्रदेश में साल 2023 के आखिरी दिन यानि रविवार 31 दिसंबर को राज्य सरकार ने 10 आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए। इनमें नर्मदापुरम, उज्जैन, गुना और बैतूल कलेक्टर भी शामिल हैं। उज्जैन कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम को सामान्य प्रशासन विभाग में उप सचिव के पद पर नई पदास्थापना मिली है, जबकि उनकी जगह नर्मदापुरम कलेक्टर नीरज कुमार सिंह को उज्जैन DM बनाकर भेजा गया है। (पढ़ें पूरी खबर)

सीधी-सिंगरौली में भूकंप के झटके 



Earthquake in Singrauli: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में 6 दिन में दूसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। रविवार की दोपहर 2 बजकर 33 मिनट पर लोगों ने धरती का हिलना महसूस किया। आनन-फानन में लोग सुरक्षा के लिहाज से घरों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थानों पर आ गए। (पढ़ें पूरी खबर)

क्रिकेट खेल रहे खिलाड़ी को हार्टअटैक आया, मौत



इन दिनों युवा वर्ग में हार्टअटैक के कई मामले सामने आ रहें हैं। हाल ही में मध्य प्रदेश के भोपाल में रीवा निवासी युवक की खाना बनाते-बनाते हार्टअटैक से जान चली गई थी। अब खरगोन से भी ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां एक 22 वर्षीय युवा खिलाड़ी क्रिकेट खेलते-खेलते मौत की नींद सो गया। (पढ़ें पूरी खबर)

राज्य के 283 सब इंस्पेक्टरों का प्रमोशन



MP Police Promotion 2023: मध्य प्रदेश पुलिस मुख्यालय ने नए वर्ष के पहले राज्य के 283 सब इंस्पेक्टरों को बड़ा तोहफा दिया है। इन सभी उप निरीक्षकों (SI) की पदोन्नति कर कार्यवाहक निरीक्षक (TI) बनाया गया है। साथ ही कुछ का स्थानांतरण भी कर दिया गया है। (पढ़ें पूरी खबर)

Tags:    

Similar News