MP के इस जिले में नहीं मिलेगी शराब, अनिश्चितकालीन तक बंद हुई दुकाने
MP/जबलपुर। कोरोना के चलने लॉकडाउन के बीच खोली गई ग्रामीण क्षेत्र की शराब दुकानों को मंगलवार के दिन ठेकेदार ने बंद कर दिया। ठेकेदार का कहना है कि कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण दुकानों को खोलने के लिए कम समय मिल रहा है। ऐसे में उन्हें घाटा उठाना पड़ रहा है।
यह मामला अभी अदालत में भी है। इस बीच सामान्य लाइसेंस शर्त आठ का उल्लंघन करने पर ठेकेदार के खिलाफ आबकारी नियमों के तहत मामला भी दर्ज किया गया। जिले में अभी ग्रामीण क्षेत्र की 74 देशी एवं विदेशी शराब की दुकानें खुली थीं। इनके लिए ठेकेदार को रोजाना करीब आठ लाख रुपए लाइसेंस फीस आदि जमा करनी पड़ती है।
ठेकेदार की ओर से मांग की जा रही थी कि दुकानों को खोलने का समय बढ़ाया जाए। अभी सुबह सात से शाम को सात बजे तक का समय दिया गया है, जबकि बिक्री इसके बाद ज्यादा होती है। ऐसे में दुकानों से घाटा उठाना पड़ रहा है। ठेकदार ने इसलिए दुकानों को बंद कर दिया।