MP के इस जिले में नहीं मिलेगी शराब, अनिश्चितकालीन तक बंद हुई दुकाने

MP के इस जिले में नहीं मिलेगी शराब, अनिश्चितकालीन तक बंद हुई दुकाने MP/जबलपुर। लॉकडाउन के बीच खोली गई ग्रामीण क्षेत्र की शराब दुकानों को;

Update: 2021-02-16 06:23 GMT

MP के इस जिले में नहीं मिलेगी शराब, अनिश्चितकालीन तक बंद हुई दुकाने

MP/जबलपुर। कोरोना के चलने लॉकडाउन के बीच खोली गई ग्रामीण क्षेत्र की शराब दुकानों को मंगलवार के दिन ठेकेदार ने बंद कर दिया। ठेकेदार का कहना है कि कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण दुकानों को खोलने के लिए कम समय मिल रहा है। ऐसे में उन्हें घाटा उठाना पड़ रहा है।

रीवा: बीच शहर पेट्रोल टंकी के पास भड़की आग, दो कारें जलकर ख़ाक

अदालत पंहुचा मामला 

यह मामला अभी अदालत में भी है। इस बीच सामान्य लाइसेंस शर्त आठ का उल्लंघन करने पर ठेकेदार के खिलाफ आबकारी नियमों के तहत मामला भी दर्ज किया गया। जिले में अभी ग्रामीण क्षेत्र की 74 देशी एवं विदेशी शराब की दुकानें खुली थीं। इनके लिए ठेकेदार को रोजाना करीब आठ लाख रुपए लाइसेंस फीस आदि जमा करनी पड़ती है।

लॉकडाउन में भी रीवा कैसे पहुंच रही नशीली कफ सिरप की खेप..शहर का नाम कर रहे बदनाम

ठेकेदार की ओर से मांग की जा रही थी कि दुकानों को खोलने का समय बढ़ाया जाए। अभी सुबह सात से शाम को सात बजे तक का समय दिया गया है, जबकि बिक्री इसके बाद ज्यादा होती है। ऐसे में दुकानों से घाटा उठाना पड़ रहा है। ठेकदार ने इसलिए दुकानों को बंद कर दिया।

MP Board Class 12 Exam Revised Time Table | माशिमं बारहवीं परिक्षा की संशोधित समय सारिणी

[signoff]

Similar News