जेपी पीड़ित आमरण अनशनकारी की हालत बिगड़ी, प्रशासन खामोश : Rewa News

जेपी पीड़ित आमरण अनशनकारी की हालत बिगड़ी, प्रशासन खामोश : Rewa News रीवा / Rewa News : संयुक्त किसान मोर्चा के संयोजक शिव सिंह एडवोकेट ने जिला;

Update: 2021-02-16 06:47 GMT

जेपी पीड़ित आमरण अनशनकारी की हालत बिगड़ी, प्रशासन खामोश : Rewa News

रीवा / Rewa News : संयुक्त किसान मोर्चा के संयोजक शिव सिंह एडवोकेट ने जिला प्रशासन पर खामोशी का आरोप लगाते हुए कहा कि जेपी प्रबंधन की तानाशाही के खिलाफ किसान गोविंद पांडे का परिवार विगत हफ्तों से निरंतर बेतवा गेट पर आमरण अनशन पर है लेकिन जिला प्रशासन के नुमाइंदे अभी तक आमरण अनशनकारियों का हाल तक जानने नहीं पहुंचे। अनशनकारी श्रीमती शशी पांडे की हालत लगातार खराब हो रही है। श्री सिंह ने बताया कि परिवार की 55 एकड़ जमीन जेपी प्रबंधन ने विगत 9 वर्ष पूर्व शर्तों मुताबिक लिया था जिसका एग्रीमेंट 5 जनवरी 2008 को पांडे परिवार एवं जेपी के तत्कालीन प्रबंधक रघुजीत सिंह एवं दिनेश सिंह राणा के समक्ष हुआ था।

उक्त शर्तों का पालन जेपी प्रबंधन ने सन 2018 तक किया इसके बाद बंद कर दिया जिसके संबंध में पीड़ित परिवार ने जिला प्रशासन से लेकर प्रदेश सरकार एवं केंद्र सरकार के प्रमुखों को आवेदन दिया लेकिन किसी ने नहीं सुना तब दुखी होकर पीड़ित परिवार निरंतर आमरण अनशन पर है। श्री सिंह ने जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि तत्काल पीड़ित परिवार को न्याय दिलाएं अन्यथा कोई घटना घटती है तो जिला प्रशासन एवं जेपी प्रबंधन जिम्मेदार होगा।

MP में सरकारी सिस्टम को भी वैक्सीन की जरूरत! 940 लोगों को लगना था कोरोना का टीका, लेकिन सभी का मोबाइल नंबर एक ही था…

Rewa : बरहो की खुशियां मातम में बदली, टैक्टर में दबने से युवक की मौत…

प्रशासन-पुलिस से नाराज हुआ फौजी, कलेक्ट्रेट में खुद को आग लगाने को किया प्रयास… : Rewa News

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें: Facebook WhatsApp Instagram Twitter Telegram | Google News

Similar News