Jabalpur Gondia Passenger Train: 6 घंटो में 36 स्टेशनो पर रुककर गोंदिया पहुंचाएगी नई पैसेंजर ट्रेन, जानें टाइम टेबल
Jabalpur Gondia Passenger Train News: मध्य प्रदेश में लगातार यात्रियों के सुविधा के लिए रेलवे नई-नई एक्सप्रेस ट्रेने संचालित कर रहा है। इससे यात्रिओं को लाभ मिल रहा है।;
Jabalpur Gondia Passenger Train News: मध्य प्रदेश में लगातार यात्रियों के सुविधा के लिए रेलवे नई-नई एक्सप्रेस ट्रेने संचालित कर रहा है। इससे यात्रिओं को लाभ मिल रहा है। इसके साथ ही रीवा से पनवेल के लिए जबलपुर होकर समर स्पेशल तथा बनारस से लोकमान्य तिलक टर्मिनस के लिए भी एक समर स्पेशल गाड़ी रेल प्रशासन द्वारा प्रारंभ की गई है। इसी बीच रेलवे ने मध्य प्रदेश के लोगो को सौगात दी है।
बता दें की रेलवे विभाग ने जबलपुर से गोदिया के लिए एक नई पैसेंजर यात्री ट्रेन का शुभारंभ कर दिया है। इसे सोमवार आला अधिकारियो और वरिष्ठ नेताओ द्वारा हरी झंडी दिखा कर रवाना भी कर दिया है।
जानकारी के अनुसार पहले दिन जबलपुर से 118 यात्री अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए। यह ट्रेन जबलपुर चलकर मदन महल, गढ़ा, बरगी, काला देही, शिकारा घंसौर, नैनपुर, बालाघाट होते हुए गोंदिया शाम को 5.30 बजे पहुंची। अधिकारीयों ने जानकारी दी की 10 कोच की यह ट्रेन पूर्णत अनारक्षित है तथा जबलपुर से गोंदिया के बीच 36 स्टेशनों पर रुकेगी।
जबलपुर गोंदिया पैसेंजर टाइम टेबल
यह ट्रेन अपने निश्चित समय प्रातः 6 बजे जबलपुर से प्रारंभ होकर उक्त स्टेशनों पर रुकते हुए दोपहर 1:30 बजे गोंदिया पहुंचेगी। वहीं वापसी में यह ट्रेन गोंदिया से दोपहर 3:20 बजे चलकर रात 12:10 बजे जबलपुर स्टेशन पहुंचेगी।
6 घंटे में पहुंचाएगी गोंदिया
जबलपुर गोंदिया के बीच पैसेंजर ट्रेन 36 स्टेशनों से गुजरेगी। जबलपुर से गोंदिया पहुंचने में इस ट्रेन को 6 घंटे लगेगा। वहीं यात्रियों का कहना है कि गोंदिया जाने के लिए पहले उन्हें काफी परेशानी होती थी। गोंदिया जाने के लिए पहले बस द्वारा उन्हें नागपुर जाना पड़ता