जैविक खाद का गोरखधंधा, राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई, दो आरोपी गिरफतार.. : Indore News

इंदौर / Indore Crime News : एक ओर केन्द्र तथा राज्य सरकार किसनी को लाभ का धंधा बनाने की दिशा में प्रयासरत है। लेकिन देश में अवैध काम करने वाले माफिया सरका

Update: 2021-02-16 06:48 GMT

जैविक खाद का गोरखधंधा, राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई, दो आरोपी गिरफतार.. : Indore News

इंदौर / Indore Crime News : एक ओर केन्द्र तथा राज्य सरकार किसनी को लाभ का धंधा बनाने की दिशा में प्रयासरत है। लेकिन देश में अवैध काम करने वाले माफिया सरकार की मंशा पर पानी फेर रहे हैं। शनिवार को इंदौर में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए जैविक खाद का गोरखधंधा करने वलों पर कर्रवाई की औ दो लोगांे को गिरफतार किया है। दोनों आरोपियों पर पुलिस ने राष्ट्रीय सुरक्षा कानून एनएसए के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है।

एडीएम अभय बेड़ेकर से मिली जानकारी के अनुसार शैलेंद्र पाटीदार और योगेंद्र सिंह पर जैविक खाद का अवैध उत्पादन तथा भंडारण करने आरोप में डीएम मनीष सिंह के आदेश पर एनएसऐ के तहत कार्रवाई की गई हैं। वही बताया गया है कि इन दोनों आरोपियो के खिलाफ लसूडिया थाने में 11 फारवरी को अलग-अलग रिपोर्ट दर्ज हैं।

यह भी पढ़े : Indore News : हैवानियत! नहाने का वीडियो बनाया फिर ब्लैकमेल कर युवती के साथ दुष्कर्म किया

जानकारी देते हुए एडीएम बेड़ेकर ने बताया कि यह दोनों अरोपी काफी समय से इस अवैध कार्य में लिप्त थे। कृषि विभाग के एक अधिकारी की शिकायत पर आवश्यक वस्तु अधिनियम और उर्वरक नियंत्रण आदेश के तहत पंजीबद्ध किए गए थे। मामले को लेकर काफी समय से प्रयास किया जा रहा था।

रात में अचानक Indore के रैन बसेरा पहुंचे सीएम शिवराज, प्रबंधन के उड़े होश, मुसाफिर हो गये भौचक्के…

15 दिन से लापता युवक की सिर कटी बोरे में मिली लाश से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

Similar News