Indore-Bhopal Route Change: इंदौर-भोपाल जाने वालो के लिए बड़ा अपडेट, 2 माह तक के लिए बंद हुआ आम रास्ता, इस रूट से जाना पड़ेगा
Indore-Bhopal Route Change: इंदौर-भोपाल जाने वालो के लिए बड़ा अपडेट, 2 माह तक के लिए बंद हुआ आम रास्ता, इस रूट से जाना पड़ेगा! Big update for the people going to Indore-Bhopal, the common road closed for 2 months, will have to go by this route;
Indore-Bhopal Route Change: तवा ब्रिज (Tawa Bridge) का मेंटीनेंस कार्य शुरू करने के लिए आवागमन का मार्ग परिवर्तित किया गया है। नर्मदापुरम से पिपरिया होते हुए पचमढ़ी और जबलपुर को जोडने वाले तवा ब्रिज से 2 माह के लिए आवागमन प्रतिबंधित किया गया है। ऐसे में कलेक्टर ने नया रूट चार्ट जारी किया है जिससे लोगो को आने जाने में कोई परेशान न हो। बताया जाता है कि पहले यह कार्य बुधवार से शुरू होने वाला था। इसके लिए मार्ग बंद कर बैरीकेट लगा दिया गया था। लेकिन ऐन वक्त पर जनरेटर में आई गडवडी की वजह से काम शुरू नही हो सका और बैरीकेट हटा दिये गये। अब यह कार्य गुरूवार से शुरू होगा। इसके लिए जारी किया गया नया रूट चार्ट कुछ इस प्रकार है।
इस कम्पनी को करना है कार्य
बताया गया है कि एमपीआरडीसी भोपाल (MPRDC Bhopal) ने तवा ब्रिज (Tawa Bridge) मरम्मत का कार्य करने के लिए सेंडफील्ड प्राइवेट लिमिटेड भोपाल (SENDFIELD PRIVATE LIMITED BHOPAL) को ठेका दिया गया है। यह कम्पनी बहुत जल्दी मेंटीनेंस का कार्य शुरू करने वाली है। इस मेंटीनेस के लिए कम्पनी को 1 करोड़ 9 लाख रूपये का ठेका दिया गया है।
बदला गया मार्ग
तवा ब्रिज से यातायात प्रतिबंधित होने के बाद कई तरफ से आने वाले वाहनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है। यह आदेश कलेक्टर द्वारा लोगो को असुविधा से बचने के लिए किया गया हैं। आइये जाने कौन से मार्ग से किस रूट के लोगों का आवागमन सुगम होगा।
भोपाल इंदौर की ओर
जानकारी के अनुसार पिपरिया, जबलपुर से भोपाल, इंदौर की ओर जाने वाले भारी वाहन व्हाया पिपरिया, सांडिया, बरेली होते हुए भोपाल, इंदौर की ओर डायवर्ट किया गया है।
इटारसी बैतूल की ओर जाने वाले वाहन
बताया गया है कि सोहागपुर, माखननगर से भोपाल, इंदौर की ओर जाने वाले वाहन अब- माखननगर, नसीराबाद, नांदनेर, शाहगंज होते हुए भोपाल, इंदौर के लिए जायेंगे।
वहीं माखननगर से इटारसी, बैतूल की ओर जाने वाले वाहन अब- माखननगर, सांगाखेड़ा, बांद्राभान होते हुए इटारसी, बैतूल की ओर जाएंगे।
माखननगर से नर्मदापुरम, भोपाल जाने वाले
माखननगर से नर्मदापुरम, भोपाल की ओर जाने वाले भारी वाहन अब- माखननगर, बकतरा, शाहगंज, बांद्राभान होते हुए नर्मदापुरम, भोपाल की ओर जायेंगे। वहीं इटारसी, बैतूल से माखननगर, पिपरिया की ओर जाने वाले भारी वाहन - इटारसी मंडी, धोखेड़ा, बांद्राभान, शाहगंज, बकतरा होते हुए माखननगर, पिपरिया की ओर, नर्मदापुरम जायेंगे।
वहीं भोपाल से माखननगर, पिपरिया की ओर जाने वाले भारी वाहन अब- बांद्राभान, शाहगंज, बकतरा होते हुए माखननगर, पिपरिया की ओर डायवर्ट होंगे। भोपाल से माखननगर, पिपरिया, जबलपुर की ओर जाने वाले भारी वाहन अब- गडरिया नाला, बांद्राभान, शाहगंज, बकतरा होते हुए माखननगर, पिपरिया की ओर जायेंगे।
माखननगर से नर्मदापुरम, भोपाल की ओर जाने वाले लोक परिवहन एवं बसें व्हाया माखननगर, सांगाखेड़ा, बांद्राभान होते हुए नर्मदापुरम, भोपाल की ओर प्रस्थान करेंगे। वहीं इटारसी, बैतूल से माखननगर की ओर जाने वाले लोक परिवहन एवं बसें - इटारसी मंडी, धोखेड़ा, बांद्राभान, सांगाखेड़ा होते हुए माखननगर की ओर जाएगी।
बताया गया है कि भोपाल से माखननगर की ओर जाने वाले लोक परिवहन एवं भारी वाहन व्हाया बांद्राभान, सांगाखेड़ा होते हुए माखननगर की ओर, माखननगर से इटारसी, बैतूल की ओर जाने वाले लोक परिवहन एवं बसें व्हाया माखननगर, बकतरा, शाहगंज, बांद्राभान, धोखेड़ा होते हुए इटारसी बैतूल की ओर जायेंगे।