एमपी के श्योपुर जिले में 50 यात्रियों से भरी बस नाले में पलटी, कांच तोड़कर निकले यात्री
MP Sheopur Bus Accident: एमपी के श्योपुर जिले में 50 यात्रियों से भरी बस नाले में पलटी
MP Sheopur Bus Accident News: एमपी के श्योपुर जिले में 50 यात्रियों से भरी बस नाले में पलट गई। जिससे बस में सवार दो दर्जन यात्री घायल हो गए है। उन्हे ईलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन के अधिकारी लोगो की तलाश करने के लिए न सिर्फ रेस्क्यू किया बल्कि घटना को लेकर जांच कर रहे है।
उफान पर था नाला
बताया जा रहा है कि जिस पुलिया को बस पार कर रही थी वह उफान पर था। बारिश होने के चलते पुलिया के उपर से पानी बह रहा था। पुलिया से तकरीबन 2 फिट ऊंचाई पर पानी बह रहा था। इसके बाद भी चालक यात्रियों की जान जोखिम डालकर पुलिया से बस निकालने लगा और बस नाले में पलट गई।
यह थी घटना
हादसा को लेकर जो जानकारी सामने आ रही है, उसके तहत जिले के विजयपुर थाना क्षेत्र के ऊंपचा गांव के पास हुआ। यहां बरसाती नाले में बारिश के कारण बाढ़ आने से पुलिया डूब गई थी। बस चालक मुरैना जिले के सबलगढ़ से यात्री भरकर श्योपुर जिले के विजयपुर जा रही थी। पुलिया में बस पलट जाने से यात्रियो में चीख पुकार मच गई। वही यात्री बस का कांच तोड़कर बहार निकले।
मामला दर्ज
यात्रियो का आरोप रहा कि पुल पर पानी होने के कारण ड्राइवर को बस निकालने के लिए मना किया था। इसके बाद भी उसने जोखिम लेकर बस को नाला पार कराने का प्रयास किया। 50 यात्रियों की जान जोखिम में डालने वाले बस चालक के खिलाफ विजयपुर थाने की पुलिस ने धारा 279, 337 के तहत मामला दर्ज किया है।