Satna में पंडे ने नाबालिक लड़की को बर्बरता से पीटा, Cm Shivraj ने दिए एक्शन के निर्देश फिर ट्वीट कर दिया Delete...
Satna में पंडे ने नाबालिक लड़की को बर्बरता से पीटा, Cm Shivraj ने दिए एक्शन के निर्देश फिर ट्वीट कर दिया Delete...;
Satna में पंडे ने नाबालिक लड़की को बर्बरता से पीटा, Cm Shivraj ने दिए एक्शन के निर्देश फिर ट्वीट कर दिया Delete…
Satna: मध्यप्रदेश में 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के दिन पास हैं लेकिन मध्यप्रदेश में तेजी से अपराध बढ़ते जा रहे हैं जो एक चिंता का विषय है। हाल ही में मध्यप्रदेश के सतना (Satna) जिले में नाबालिक लड़की से बर्बरता पूर्वक मारपीट करने का मामला सामने आया है।
जानकारी के मुताबिक अंधविश्वास के नाम पर सरेआम पंडा ने नाबालिक के साथ खुलेआम बेरहमी से मारपीट की। पंडा का नाम ईश्वरदींन बताया जा रहा है.
मध्यप्रदेश की शराब की दुकाने 2 दिन के लिए होंगी बंद, बेचते या पीते हुए कोई मिला तो होगी 6 महीने की जेल
अन्धविश्वास में लिप्त पंडा को लगतार लड़की के मना करने के बाद भी पंडा रुकने का नाम नहीं ले रहा था और नाबालिक को पीट रहा था. नाबालिक के परिजन द्वारा रिपोर्ट करने के बाद भी पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया।
मामले को गर्म होते देख CM SHIVRAJ ने खुद मोर्चा सँभालते हुए लेते हुए SDOP मैहर को एक्शन लेने के लिए निर्देश दिया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा।
सीएम शिवराज ने इस शर्मनाक हरकत के लिए पहले सोशल मीडिया में आकर ट्वीट किया कि बेटी के मान-सम्मान से कोई खिलवाड़ नहीं होगा और अपराधियों पर उचित कार्यवाही की जाएगी। इसके बाद निर्देश देते हुए शाम को उन्होंने ट्वीट Delete कर दिया. हालांकि इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है की आखिरकार शिवराज ने ट्वीट डिलीट क्यों किया।
सतना: उड़ीसा से लाया जा रहा 47 लाख रूपये कीमत का गांजा पुलिस के लगा हाथ, जानिए कैसे ?
विंध्य में यहां होती हैं ‘रावण की पूजा’, लगते हैं जयकारे, फिर होता है पुतला दहन
यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like