रीवा में दलित महिला ने सीएम से मांग लिया कुछ ऐसा कि मुख्यमंत्री नही कर पाये पूरा..
रीवा में दलित महिला ने सीएम से मांग लिया कुछ ऐसा कि मुख्यमंत्री नही कर पाये पूरा..रीवा। अपने रीवा प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह;
रीवा में दलित महिला ने सीएम से मांग लिया कुछ ऐसा कि मुख्यमंत्री नही कर पाये पूरा..
रीवा। अपने रीवा प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शहर के धोबिया टंकी निवासी दलित महिला खोबिया बसंल के घर में रात्रि का भोजन करने के लिये पहुचें थे। इस दौरान उन्होने खुबिया बंसल से उसका हालचाल लिये।
उसने बताया कि शहरी आवास योजना के तहत उसे घर बनाने के लिये पैसे मिले थे और उसने घर भी बना लिये है। उसके दो बेटे है। उन्हे नौकरी दिलवा दीजिये। जिस पर मुख्यमंत्री श्री सिंह ने कहां कि योग्यता के हिसाब से दोनों को अपना आवेदन पत्र भरना होगा।
प्रशासनिक कसावट: सीएम शिवराज का सतना में बड़ा ऐलान, अगर पटवारी गैरहाजिर हुआ तो कलेक्टर..
किया गया था स्वगत
मुख्यमंत्री का बसंल बस्ती में लोगो ने फूल बरसा कर भव्य स्वगत किये। लाव लस्कर के साथ पहुचें मुख्यमंत्री की भीड़ को नियत्रित करने के लिये पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। चूकि स्थान भी कंम था।
KISAN RALLY VIOLENCE : दिग्विजय सिंह ने कहा, पुलिस ने किसानों को उकसाया, इसलिए हुई हिंसा
विंध्य प्रदेश बनाने की मांग हुई तेज, चुरहट के लिए रवाना हुआ 300 कारों का काफिला