MP के बुरहानपुर में बुर्का पहन कॉलेज में घुसा युवक, पहुंच गया हवालात

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बुरहानपुर (Burhanpur) के एक कॉलेज में एक युवक बुर्का पहन कॉलेज में घुस गया।;

Update: 2021-09-16 17:31 GMT

बुरहानपुर / Burhanpur। कॉलेज खुले अभी एक ही दिन बीते थे की गुरूवार को एक घटना ने सभी को चौंका दिया। दरअसल हुआ यह की मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बुरहानपुर (Burhanpur) के सेवासदन कॉलेज (Sevasadan College) में एक युवक अपनी पहचान छिपाने बुर्का पहनकर कॉलेज में प्रवेश कर गया। लेकिन उसकी चाल ढाल से कॉलेज स्टाफ को शंका हुई और जब उससे रोककर पूछताछ की गई तो वह गोलमोल जवाब देने लगा। जिस पर कॉलेज के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। वहीं कॉलेज पहुंची पुलिस ने जब चेहरे से बुर्का हटवाया तो सारा भेद खुल गया। उस बुर्के में लड़की या महिला की जगह एक युवक निकला। जिसे पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

यहां का है मामला

जानकारी के अनुसार  सेवासदन कॉलेज (Seva Sadan College) में गुरुवार को एक ऐसी घटना घटी जिसके बाद कॉलेज का स्टाफ और पुलिस अचंभित रह गया। हुआ कुछ यूं कि कालेज के ज्यादातर स्टाफ एक कमरे बैठे हुए थे तभी कॉलेज के प्रोफेसर मोहम्मद शकील को बुर्का पहने हुए जाते हुए कोई दिखा। लेकिन की चाल ढाल से शंका हो गई की यह युवती नहीं है। उन्होंने फौरन उसे रोककर जानकारी चाही। लेकिन वह किसी भी बात का साफ जवाब नहीं दिया। इस पर प्रो शकील ने स्टाफ को सूचित करने के साथ ही पुलिस को इत्तला दे दी।

मौके पर पहुंची पुलिस

इस संदिग्ध मामले की जानकारी कॉलेज में आग की तरह चारों ओर फैल गई। चारों ओर भारी संख्या में कॉलेज का स्टाफ और छात्र एकत्र हो गए वही मौके पर पहुंची पुलिस ने बुर्के पहने युवक से पूछताछ की। साथ ही बुर्का उठाकर महिला पुलिस ने देखा तो उसमें एक युवक निकला। पुलिस आरोपी युवक को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई।

नाम बदलकर बताया

पूछताछ के दौरान बुर्का पहने युवक ने अपना नाम शेख इमरान बताया। लेकिन आरोपी युवक को शांति भंग करने के मामले एसडीएम कोर्ट में पेश किया तो वहां आपने अपना सही नाम मोहसिन बताया

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस बार-बार यह के प्रयास में रही की आखिर युवक किससे मिलने बुर्के के नकाब में आया था। युवक ने इस प्रश्न का अभी तक सही सही जवाब नहीं दिया है। अपने बयान में किसी युवक से की बात कहता रहा।

Tags:    

Similar News