आपके पास BSNL सिम का मोबाइल है तो भूल कर भी इस नंबर को मत करना रिसीव, Account हो जाएगा खाली
मध्यप्रदेश/जबलपुर: आपको बता दे कि आज कल फ़ोन में फ्रॉडगिरी चल रही है. डिजिटल ज़माने के इस दौर में आप समझ भी नहीं पाएंगे और हैकर आपके Account से पैसे गायब कर देंगे। ये नया मामला जबलपुर से आया है जहा एक युवक को जालसाजों ने अपना शिकार बनाया। युवक के पास BSNLकी सिम थी.
मिली जानकारी के मुताबिक जालसाज ने युवक को रजिस्ट्रेशन फॉर्म व शुल्क के लिए यूआरएल भेजा था। इसे ओपन कर मयंक श्रीवास्तव ने कार्ड की जानकारी भर दी। जालसाज ने उनके खाते से 19 हजार 999 रुपए निकाल कर डिजिटल गोल्ड खरीद लिया।
युवक ने बताया कि उसके मोबाइल पर आठ जुलाई को 9064314101 नम्बर से कॉल आया। उसने बताया कि वह बीएसएनएल ऑफिस से बोल रहा है। कहा कि तुम्हारे बीएसएनएल की केवाईसी अपडेट नहीं है। उसने एक यूआरएल भेजा। यह टीम वेबर का था। जैसे ही जालसाज ने इसकी मदद से उसके मोबाइल को एक्सेस करने का प्रयास किया।