पार्टी में तानाशाही और उपेक्षा से मै तंग हो गया हूँ 'मेरा इस्तीफ़ा स्वीकार करे भाजपा पार्टी', पढ़िए
MP: मध्यप्रदेश में जब से भाजपा पार्टी बनी है कुछ न कुछ जरूर हो रहा है. आपको बता दे कि सिंधिया के पार्टी में आ जाने से कई विधायक और भाजपा के सदस्य खुद को असहाय महसूस करने लगे है.
भाजपा में सिंधिया के मंत्री उनके मन मुताबिक बनाए गए और साथ ही विभाग का बंटवारा भी उनकी ही मर्जी से हुआ लेकिन सरकार तो भाजपा की बन गई लेकिन कई विधायक और सदस्य आये न आए दिन कुछ न कुछ बयान जरूर दे रहे है.
पूर्व बीजेपी विधायक रामदयाल प्रभाकर ने इस्तीफे की चिट्ठी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को लिखी है। उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता के साथ सभी पदों से इस्तीफा देने की बात भी उस पत्र में कहा गया है।
उन्होंने कहा की पार्टी में तानाशाही और उपेक्षा चल रही है जिससे मै तंग हो चूका हूँ. पूर्व बीजेपी विधायक ने कहा मेरा पार्टी में घोर अपमान हो रहा जिससे मुझे सहन नहीं हो रहा अतएव मई सभी पदों से इस्तीफ़ा देता हूँ.