रीवा की बेटी ने कैसे परीक्षा में पा लिया वो मुकाम जिसके लिए वह करती रही परिश्रम..
रीवा की बेटी ने कैसे परीक्षा में पा लिया वो मुकाम जिसके लिए वह करती रही परिश्रम..रीवा। डॉक्टर बनने के लिए रीवा की बेटी संजना मिश्रा प;
रीवा की बेटी ने कैसे परीक्षा में पा लिया वो मुकाम जिसके लिए वह करती रही परिश्रम..
रीवा। डॉक्टर बनने के लिए रीवा की बेटी संजना मिश्रा पुत्री सुनील मिश्रा निवासी चिरूहुला कालोनी ने नीट की परीक्षा में सफलता हासिल कर लिए है। संजना के पिता ने घर में किराना की दुकान चलाकर समस्याओ के बीच अपनी बेटी को पढ़ाई करवाई तो बेटी ने भी इस मुकाम को पाने के लिए कठिन परिश्रम किए।
MP News : कोरोना पीड़ित महिला AIIMS की दूसरी मंजिल से कूदी, हुई मौत
शुरू से रही है पढ़ाई में अब्बल
संजना पढ़ाई में शुरू से अब्बल रही है। बताया जा रहा है कि वह 10 वी और 12 वी की परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त किए थे।
घर में खुशी का माहौल
नीट का परीक्षा परिणाम आने के बाद संजना के घर में खुशी का माहौल है। जैसे ही लोगो को जानकारी लगी बधाई देने वाले लोगों को तांता लग गया।
मध्यप्रदेश: ‘तेरे जैसा यार कहां’ की तर्ज पर एक ही रस्सी से 2 दोस्तो ने लगाया मौत को गले..
रीवा के इस शख्स ने साइकिल को ही बना दी मोटरसाइकिल, एडवांस टेक्नोलॉजी से भरपूर है साइकिल..
यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like करे