रंग लाएगी स्वास्थ्य मंत्री की नई पहल, यह होगी कोशिश : MP News

रंग लाएगी स्वास्थ्य मंत्री की नई पहल, यह होगी कोशिश : MP News मध्यप्रदेश की बिगड़ी स्वास्थ्य व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चैधरी नई पहल की शुरूआत करने जा रहे हैं;

Update: 2021-02-16 06:47 GMT
रंग लाएगी स्वास्थ्य मंत्री की नई पहल, यह होगी कोशिश : MP News
  • whatsapp icon

रंग लाएगी स्वास्थ्य मंत्री की नई पहल, यह होगी कोशिश : MP News

MP News : मध्यप्रदेश की बिगड़ी स्वास्थ्य व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चैधरी नई पहल की शुरूआत करने जा रहे हैं। बताया गया है कि स्वास्थ्य मंत्री सप्ताह के पहले दिन सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश के किसी भी अस्पताल के किसी भी मरीज से चर्चा करेंगे और अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्था का जायजा लेंगे।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस नई पहल की शुरूआत की गई है। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चैधरी ने विदिशा और खंडवा अस्पताल में भर्ती मरीजों से चर्चा की और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मंत्री ने मरीजों से बातचीत कर स्वास्थ्य व्यवस्था की समीक्षा करते हुए मरीजों को होने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी ली। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए अब वह हर सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मरीजों से सीधे बात करेंगे और उनकी समस्याओं का निराकरण करेंगे।

अस्पताल में मरीजों को उत्तम व्यवस्था मिले

स्वास्थ्य मंत्री ने प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधारने के लिये नई पहल शुरू की है। उन्होंने कहा कि व्यवस्था में खामियों पर विभागीय अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया जाएगा। मंत्री ने खंडवा अस्पताल के मरीजों से बातचीत करते हुए कई सवाल पूछे और मरीजों से दवाई, भोजन व्यवस्था सहित अन्य जानकारियां प्राप्त की। स्वास्थ्य मंत्री ने सिविल सर्जन को निर्देशित किया कि अस्पताल आए मरीजों को उत्तम व्यवस्था प्रदान की जाए। उन्होंने कहा कि अस्पताल में किसी तरह की खामियां पाई जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

MP में मानव तस्कर गिरोह का पर्दाफास, युवती का अपहरण कर 6 बार बेचा, 8 आरोपी गिरफतार जिसमें … : Chattarpur News

Madhyapradesh School Reopen :अभी नही खुलेगी मिडिल स्कूलें, सरकार बता रही यह वजह…MP NEWS

Similar News