एमपी के सतना में आग से झुलसे पोते की गई जान, दादा गंभीर
आग से झुलसने के कारण जहां पोते की मौत हो गई वहीं दादा का ईलाज जिला चिकित्सालय के बर्न यूनिट में किया जा रहा है।;
Satna MP News: आग से झुलसने के कारण जहां पोते की मौत हो गई वहीं दादा का ईलाज जिला चिकित्सालय के बर्न यूनिट में किया जा रहा है। मृतक सोनू यादव निवासी अर्जुनपुर थाना बरौंधा सतना 6 वर्ष के शव का पीएम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
कैसे हुआ हादसा
बताया गया है कि जिले के बरौंधा थाना क्षेत्र के अर्जुनपुर का रहने वाला सोनू यादव के माता-पिता काम से बाहर गए थे। बालक अपने दादा रामराज यादव के साथ खेत गया था। जहां खेत में बनी झोपड़ी में अज्ञात कारण से आग लग गई। आगजनी के कारण बालक सोनू उसकी चपेट में आ गया। बताया गया है कि आगजनी का पता जैसे ही बालक के दादा रामराज को चला तो उसने अपने पोते को बचाने का प्रयास किया। फलस्वरूप आग की चपेट में आने से दादा और पोते दोनो झुलस गए।
अस्पताल पहुंचने के पहले तोड़ा दम
बताया गया है कि आगजनी का पता चलते ही ग्रामीणों द्वारा दादा और पोते को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाने की व्यवस्था की। बताया गया है कि अस्पताल पहुंचने के पहले ही बालक की मौत हो गई। बताते हैं कि चिकित्सालय के आकस्मिक चिकित्सा विभाग पहुंचने पर चिकित्सकां ने बालक को मृत घोषित दादा की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे बर्न यूनिट रेफर कर दिया है।