राज्यपाल ने नवनियुक्त MP High Court के Chief Justice रवि विजयकुमार मलिमठ को शपथ ग्रहण कराया

राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने नवनियुक्त मुख्य न्यायाधिपति श्री रवि विजयकुमार मलिमठ को मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति की शपथ राजभवन में दिलाई।;

Update: 2021-10-14 13:43 GMT

राज्यपाल ने नवनियुक्त MP High Court के Chief Justice रवि विजयकुमार मलिमठ को शपथ ग्रहण कराया

भोपाल। राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल (MP Governor Shri Mangubhai Patel) ने नवनियुक्त मुख्य न्यायाधिपति श्री रवि विजयकुमार मलिमठ (MP High Court Chief Justice Shri Ravi Vijaykumar Malimath) को मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति की शपथ राजभवन में दिलाई।

शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन गुरूवार को सांदीपनि सभागार राजभवन में किया गया था। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मौजूद थे।

गृह, जेल, संसदीय कार्य और विधि एवं विधायी कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह, चिकित्सा शिक्षा और भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास मंत्री विश्वास सारंग, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम एवं विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री ओम प्रकाश सखलेचा, सांसद साध्वी सुश्री प्रज्ञा सिंह ठाकुर, वी.डी. शर्मा, विधायक श्रीमती कृष्णा गौर, पी.सी.शर्मा, मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधिपतिगण, विधि-विधायी कार्य एवं अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुये। मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस ने शपथ विधि कार्यवाही का संचालन किया।

Tags:    

Similar News