राहतगढ़ वाटर फॉल में समां गई चार किशोरी व एक पुरूष, तीन का निकला शव दो की तलाश
सागर। पिकनिक मनाने की खुशियां उस समय मातम में बदल गई जब राहतगढ़ वॉटर फाल के गहरे पानी में 5 लोग समां गए। उनके अन्य साथियों ने इसकी सूचना पुल;
राहतगढ़ वाटर फॉल में समां गई चार किशोरी व एक पुरूष, तीन का निकला शव दो की तलाश
सागर। पिकनिक मनाने की खुशियां उस समय मातम में बदल गई जब राहतगढ़ वॉटर फाल के गहरे पानी में 5 लोग समां गए। उनके अन्य साथियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
मौके पर पहुचे अमले ने दो किशोरी एवं एक पुरूष का शव वॉटर फाल से बाहर निकाल लिए है जबकि पानी में लापता हुई दो किशोरियों की तलाश की जा रही है। घटना में एक बालिको को पानी से बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया है।
CORONA Back : मौसम और लापरवाही बन रही है मुख्य वजह
राहतगढ़ वॉटर में जलक्रीड़ा के लिए उतरें थें एक ही परिवार 6 लोग
सागर जिले के इतवारी टोरी के रहने वाले एक ही परिवार के 9 लोग मंगलवार को घर से पिकनिक मनाने के लिए निकले थे। इस दौरान वे सभी राहतगढ़ वॉटर फॉल में जलक्रीड़ा करने के लिए उतरे थें। जिसमें से 6 लोग गहरे पानी में डूब गए। समय रहते एक बच्ची को पानी से बाहर निकाल लिए गया और अस्पताल ले जाया गया है। जबकि गहरे पानी में समाए 35 वर्षीय नाजिर, रूबी एवं रोज का शव पुलिस ने पानी से बाहर निकाला है।
वही नसीम एवं हीना की तलाश पानी में की जा रही है। उनके साथ में रही नाजिर की पत्नी आयशा, अमजद एवं अन्य पानी के बाहर होने के कारण सुरक्षित बताए गए है।