रीवा में 18 से 35 वर्ष तक के बेरोजगार युवाओ के लिए रोजगार का मौका, शामिल होंगी 22 कंपनियां..
रीवा में 18 से 35 वर्ष तक के बेरोजगार युवाओ के लिए रोजगार का मौका, शामिल होंगी 22 कंपनियां..रीवा: देश में चल रहे कोरोना के बीच बढ़ती
रीवा में 18 से 35 वर्ष तक के बेरोजगार युवाओ के लिए रोजगार का मौका, शामिल होंगी 22 कंपनियां..
रीवा: देश में चल रहे कोरोना के बीच बढ़ती बेरोजगारी सरकार के लिए चिंता का विषय है. इस बीच मध्यप्रदेश के रीवा जिले में जिला स्तरीय रोजगार मेला 20 जनवरी को ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय आयोजित किया जा रहा है।
मेले में कक्षा 10वीं, कक्षा 12वीं, स्नातक तथा स्नातकोत्तर पास युवाओं एवं आईटीआई तथा डिप्लोमाधारी युवाओं को रोजगार का अवसर दिया जायेगा। इसमें 18 से 35 आयु वर्ग के युवाओं को रोजगार का अवसर दिया जायेगा।
रीवा कमिश्नर का कोविड वैक्सीन को लेकर बड़ा बयान, कह डाला कुछ ऐसा, पढ़िए…
इस संबंध में जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि मेले में 22 कंपनियां भाग लेंगी। इनमें वेलस्पन इंडिया लिमिटेड, उत्कर्ष स्माल फाइनेंस, यशस्वी ग्रुप ऑफ टैलेंट मैनेजमेंट, इम्पलाय बिल्टी ब्रिाज, अरोहन माइक्रो फाइनेंस तथा आईटीएम स्किल्स हियरिंग फार आईसीआईसीआई बैंक शामिल हैं।
मेले में नव किसान बायोप्लांटेक, ग्रो फास्ट कंपनी, आईएल एवं एफएस स्किल डवलपमेंट, प्रतिभा सिंटेक्स, श्रीराम फार्चून सलूशन कंपनी, भारतीय जीवन बीमा निगम, रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी शामिल हैं।
रोजगार मेले में द पाई कैरियर सर्विस, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस, पीसी अप्सरा ज्वेलर्स, अनुसुइया सिक्यूरिटी सर्विस, फ्लिपकार्ट रीवा, जिज्ञासा रूबन डिस्ट्रीब्यूशन, तराशना माइक्रो फाइनेंस तथा भारतीय ऐक्सा रीवा शामिल हैं।
रीवा: करोड़ो का आसामी निकला मंडी इंस्पेक्टर, लोकायुक्त कर रही सम्पत्ति की जांच..
प्रधानमंत्री मोदी की रीवा के लिए नई सौगात, रीवा से ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी ‘ के लिए चलेगी ट्रेन…