पुरानी मित्रता में दरार पड़ने पर होटल पर बैठे युवक पर दर्जन भर युवको ने किया हमला : REWA NEWS
पुरानी मित्रता में दरार पड़ने पर होटल पर बैठे युवक पर दर्ज भर युवको ने किया हमला : REWA NEWS रीवा में बढ़ रहे अपराध के बीच पुलिस का कहीं अता;
पुरानी मित्रता में दरार पड़ने पर होटल पर बैठे युवक पर दर्ज भर युवको ने किया हमला : REWA NEWS
रीवा (REWA NEWS) : रीवा में बढ़ रहे अपराध के बीच पुलिस का कहीं अता पता नहीं है। मध्य प्रदेश के रीवा जिले में क्राइम ग्राफ को बढ़ते देख अब आम आदमी परेशान हो चुका है। अपराधियों में ना पुलिस का खौफ है और ना ही सरकार का।
जानकारी के मुताबिक ऐसा ही एक मामला गडरिया से आया है जहां पर कोष्टा थाना रायपुर कर्चुलियान के निवासी मंगलेश्वर उम्र 22 वर्ष को गडरिया मोड़ के पास बैठे होटल में चाय पीते वक्त एक दर्जन से अधिक युवकों ने आकर मारपीट शुरू कर दी।
हमलावरों में अतुल पटेल, रोहित पटेल, शुभांशु सिंह व उसके अन्य साथी बता जाते हैं। मारपीट पर घायल युवक ने बताया कि विवाद की वजह पुरानी मित्रता में दरार पड़ने के कारण हुई है।
रीवा: मेडिकल कॉलेज के डीन डॉक्टर मनोज इंदुलकर कोरोना पॉजिटिव, इलाज़ के दौरान बिगड़ गई थी तबियत..
युवक के ऊपर अपराधियों ने रॉड, डंडे से हमला किया जिससे युवक अचेत होकर होटल के अंदर भागा और आरोपियों ने होटल के सारे सामान नष्ट कर दिए और वहां से फरार हो गए हैं।
मारपीट में अचेत युवक को संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया गया और पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद पुलिस अपराधियों की खोज कर रही है और जल्द ही उन्हें पकड़ने का आश्वासन दी है ।