सीधी में 39 लाख रुपये से भरी कैश वैन लेकर चालक फरार हुआ, मचा हड़कंप
सीधी (विपिन तिवारी ) । मध्य प्रदेश के सीधी से जहां 39 लाख रुपए से भरी कैश वैन लेकर चालक फरार हो गया है इस मामले में देर रात एटीएम में कैश जमा करने वाली कंपनी के लोगों ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी है
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि एटीएम में कैश डिपॉजिट करने के लिए 1 कैश वैन को रवाना किया गया था जिसमें 39 लाखों रुपए कैश रखे हुए थे इसी बीच कैश वैन का ड्राइवर कैश वैन लेकर फरार हो गया पहले कंपनी के लोगों ने खुद से कैश वैन और ड्राइवर की तलाश शुरू की लेकिन कई घंटे की मशक्कत के बाद जब कंपनी के लोग कैश वैन और ड्राइवर को नहीं ढूंढ पाए तो इसकी सूचना देर रात तकरीबन 12:00 बजे कोतवाली थाने में दी गई जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी चालक की और कैश वैन की तलाश शुरू की है मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है।
जिले में ATM मशीनों में पैसा डालने का काम करती थी CMS कम्पनी,जिसके ड्राइवर कैश वैन लेकर हुआ फरार, कैश वैन में 39 लाख रुपये रखे होने की बात कही जा रही है , देर रात स्टेड बैंक के प्रबंधक कोतबाली पुलिस से की है शिकायत,जिसकों लेकर सीधी पुलिस नाकेबंदी सहित सीमावर्ती जिले में अलर्ट।