बिना डिग्री का बना डॉक्टर, दवा दुकान में करता था ईलाज, प्रशासन ने किया सील...: REWA NEWS

बिना डिग्री का बना डॉक्टर, दवा दुकान में करता था ईलाज, प्रशासन ने किया सील...: REWA NEWS जिले के जवा स्थित रामबाग में संचालित सच्चा मेडिकल;

Update: 2021-02-16 06:47 GMT

बिना डिग्री का बना डॉक्टर, दवा दुकान में करता था ईलाज, प्रशासन ने किया सील…: REWA NEWS

रीवा (REWA NEWS) । जिले के जवा स्थित रामबाग में संचालित सच्चा मेडिकल स्टोर को प्रशासन ने सील कर दिया है। उक्त दवा दुकान को लेकर प्रशासन को शिकायत प्राप्त हुई थी। जिस पर बीएमओं एनके पांडे,एसडीएम संजीव पांडे तथा तहसीलदार ने दुकान में पहुच कर जांच करने के बाद यह कार्रवाई की है।

चल रही थी अवैध क्लीनिक

जानकारी के तहत सच्चा दवा दुकान में क्लीनिक भी संचालित थी। जिसमें झोला छॉप डौक्टर मरीजों का ईलाज कर रहा था। उसके पास मेडिकल की कोई डिग्री नही थी। इसके बाद भी वह दवा दुकान में बीमारों का ईलाज भी कर रहा था।

किसान आंदोलन : दिल्ली छोड़ 6 फ़रवरी को पूरे देश में होगा चक्काजाम, आपको ये बातें जानना है जरूरी…

दुकान में मिली प्रतिबंधित दवा

सच्चा मेडिकल दवा दुकान का संचालन अमर बहादुर यादव के द्वारा किया जा रहा था। जांच के दौरान प्रशासन को दुकान में प्रतिबंधित दवाईयां भी मिली है। जिसके चलते दुकान को सील किया गया है। प्रशासन की इस कार्रवाई से जवा में खलबली रही।

विद्या-भूषण दुकान भी सील

इसी तरह शहर के अमहिया मार्ग में संचालित विद्याभूषण दुकान को भी जिला प्रशासन ने सील कर दिया है। ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि दुकान संचालक को शहडोल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जांच के दौरान दुकान में प्रतिबंधित दवाईया पाई गई थी। जिसके चलते दुकान को सील किया गया है।

Double Murder / MP के पूर्व सीएम कमलनाथ के चचेरे भाई और भाभी की बेरहमी से हत्या

MP : V Mart को कैरीबैग का पैसा लेना पड़ा भारी, उपभोक्ता फोरम का फैसला, कहा…

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

Similar News