MPPSC New Rule: तैयार होगा डिजिटल रिकार्ड, पीएससी मुख्य परीक्षा का मूल्यांकन होगा ऑनस्क्रीन

पीएससी मुख्य परीक्षा (MPPSC Main Exam) का मूल्यांकन ऑनस्क्रीन होगा।

Update: 2022-03-05 06:19 GMT

MPPSC Latest News: एमपी पीएससी (MPPSC) की राज्य सेवा मुख्य परीक्षा (State Service Main Exam) का मूल्यांकन (Evaluation) अब ऑनलाइन होगा। इस प्रक्रिया का एक फायदा यह भी है कि इससे एक डिजिटल रिकार्ड भी तैयार होता रहेगा। बताया गया है कि 24 से 29 तक आयोजित राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2020 (Madhya Pradesh State Service Main Exam 2020) का भी मूल्यांकन ऑनस्क्रीन किया जाएगा। पिछले वर्ष 21 से 26 मार्च आयोजित राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2019 से यह मूल्यांकन सिस्टम लागू हुआ था। जो कि पूरी तरह से सफल रहा। पीएससी ने कुल माह पहले रिजल्ट भी जारी किया।

बताया गया है कि ऑनस्क्रीन मूल्यांकन (Onscreen Assessment) का प्रयोग सफल होने के बाद अब पीएससी प्रशासन ने स्थायी तौर पर लागू करने का निर्णय लिया है। बताते हैं कि ऑनस्क्रीन मूल्यांकन केवल सिर्फ पीएससी की राज्य सेवा मुख्य परीक्षा में ही संभव है। तकनीकि तौर पर उसी परीक्षा में ऑनस्क्रीन मूल्यांकन हो सकता है। इस सिस्टम में मूल्यांकनकर्ता घर से कॉपी नहीं जांच सकते। उन्हें पीएससी ऑफिस आना होता है। यहां पहले से स्कैन कॉपियों का मूल्यांकन किया जाता है। इसका फायदा यह है कि अगर मूल्यांकनकर्ताओं की संख्या कम भी है तो इससे किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी।

Tags:    

Similar News