फिर मिला रीवा में अज्ञात युवक का शव, मचा हड़कंप : REWA NEWS
फिर मिला रीवा में अज्ञात युवक का शव, मचा हड़कंप : REWA NEWS रीवा: रीवा में लगातार बढ़ रहे अपराध के ग्राफ ने पुलिस की नींद उदा दी है;
फिर मिला रीवा में अज्ञात युवक का शव, मचा हड़कंप : REWA NEWS
रीवा: रीवा में लगातार बढ़ रहे अपराध के ग्राफ ने पुलिस की नींद उदा दी है. विगत 4 महीने से बढ़ रहे अपराध ने आम आदमी को सोचने पर मजबूर कर दिया है की वो अपने शहर में महफूज़ है की नहीं। जानकारी के मुताबिक जिले में विगत कई हफ्तों से बलात्कार और हत्या के मामले ने सरकार को भी सोचने में मजबूर कर दिया है.
एक बार फिर सड़क के किनारे अर्धनग्न अवस्था में शव मिलने से हड़कंप मच गया है. आनन् फानन में फिर पुलिस को सूचना दी गई. शव की शिनात न होने के चलते एफएसएल टीम को बुलाया गया।
मौके पर पहुंची एफएसएल टीम ने जो साक्ष्य जुटाए ,उसके आधार पर मृतक की शिनाख्त की जा रही है। क्षत-विक्षत अवस्था में मिला शव 4 से 5 दिन पुराना बताया जाता है। मृतक ने नीले रंग की टीशर्ट और गुलाबी रंग की बनियान पहनी हुई है, जबकि नीले रंग का जींस शव से दूर पड़ी मिली है।
REWA NEWS : सरहंगों ने आम रास्ते में दीवाल खड़ी कर बंद किया रास्ता, परेशान लोग प्रशासन के काट रहे चक्कर, नहीं मिल रहा न्याय
मिली जानकारी के अनुसार सोहागी थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि सोहागी पहाड़ में सड़क से कुछ दूर एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है, जो क्षतविक्षत हो चुका है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी पवन शुला मौके पर पहुंचे और एफएसएल टीम को बुला कर पंचनामा कार्यवाई करवायी।
KAMAL NATH को चुनाव अयोग ने थमाया नोटिस, “क्या आइटम है” बयान पर 48 घंटे के अंदर मांगा जवाब- MP News
यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like करे