ड्यूटी से घर पहचे पुलिस आरक्षक का रस्सी में लटकता मिला शव : SATNA NEWS

ड्यूटी से घर पहचे पुलिस आरक्षक का रस्सी में लटकता मिला शव : SATNA NEWS सतना (SATNA NEWS) । शुक्रवार की शाम ड्यूटी;

Update: 2021-02-16 06:37 GMT

ड्यूटी से घर पहचे पुलिस आरक्षक का रस्सी में लटकता मिला शव : SATNA NEWS

सतना (SATNA NEWS) । शुक्रवार की शाम ड्यूटी पूरी करने के बाद घर पहुचे आरक्षक को जाने क्या सूझी की उसने कंमरे में रस्सी से फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिए। पुलिस मर्ग कायम करके जांच कर रही है।

पुलिस लाइन में पदस्थ था आरक्षक

मृतक आरक्षक शिबम चौरसिया सतना पुलिस लाइन में पदस्थ था। वह अपने आवास के कमरें में लटकता हुआ पाया गया है। वह मूलतः बारी खुर्द का रहने वाला था।

अस्पताल पहुचे पुलिस अधिकारी

पुलिस आरक्षक के मौत की जानकारी लगते ही एएसपी सतना अस्पताल पहुचें। उन्होने जंहा घटना को लेकर जानकारी ली वही अस्पताल के डॉक्टर से भी चर्चा की है।

मौत का रहस्य है बरकरार

पुलिस आरक्षक के मौत का कारण अभी स्पष्ट नही हो पाया है कि वह आखिर किन कारणो के चलते इतना बड़ा कदम उठाया है। डूयुटी से घर लौटने के बाद जिस तरह से उसने मौत का रास्ता चुना उससे यह स्पष्ट है कि आरक्षक तनाव में था। यही वजह है कि घर में पहुच कर यह कदम उठा लिए।

दर्दनाक हादसे से कांपा रीवा: दम्पति के ऊपर ट्रक पलटा, 2 की मौत, 1 घायल : REWA NEWS

रीवाः जिले में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, आज मिले इतने संक्रमित

रीवा: पुत्र ने की थी आत्महत्या, पिता पर दर्ज हुआ मामला, पढ़िए पूरी खबर

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

Similar News