DAVV: रैगिंग में शामिल विद्यार्थियों को छोड़ना होगा छात्रावास
DAVV Indore News: रैगिंग में शामिल विद्यार्थियों अब छात्रावास छोड़ना पडे़गा।
DAVV Indore News: रैगिंग में शामिल विद्यार्थियों अब छात्रावास छोड़ना पडे़गा। रैगिंग की बार-बार आ रही शिकायत के बाद देवी अहिल्या विवि ने यह निर्णय लिया है। इसी कड़ी में विवि ने छात्रावास से जुड़ी व्यवस्था और नियमों में बदलाव किए हैं। जिसके तहत रैगिंग, विवाद व हंगामें में शामिल होने पर विद्यार्थियों को छात्रावास खाली करना होगा। इतना ही नहीं, विद्यार्थियां के माता-पिता को भी प्रवेश लेने छात्रावास आवंटन के दौरान शपथ पत्र देना होगा। यह व्यवस्था अगले सत्र से लागू हो सकती है।
जनवरी और मार्च में आइईटी के विद्यार्थियों ने रैंगंग से जुड़ी शिकायत की। जिसमें सीनियर्स व छात्रावास के कुछ विद्यार्थियों पर आरोप लगे थे। सूत्रों के मुताबिक मामले की जांच की गई। सीनियर्स के दबाव में जूनियर्स ने बयान पलट दिए। विद्यार्थियों पर रैगिंग को लेकर भले कोई कार्रवाई नहीं की गई। लेकिन छात्रावास में सीनियर-जूनियर विद्यार्थियों के अलग-अलग समूह बन गए हैं। इन घटनाओं के बाद रवीन्द्रनाथ टैगोर छात्रावास में विवाद सामने आया। दो दिन तक जांच की गई। समिति ने दस विद्यार्थियों को दोषी माना और छात्रावास से बाहर निकाल दिया। छात्र कल्याण संघ के अध्यक्ष डा. एल के त्रिपाठी और चीफ वार्डन डा. जीएल प्रजापति का कहना है कि घटनाओं को रोकने के लिए विवि को सख्ती करने के साथ सख्त कदम उठाने पडें़गे।