एमपी के सीधी में आभूषण खरीदने गए ग्राहकों ने पार कर दिया सोने की लॉकेट से भरा डब्बा
सीधी जिले के कुसमी मार्केट के सराफा दुकान में आभूषण खरीदने आए आरोपियों ने सोने की लॉकेट से भरी डिब्बी पार कर दी।
Sidhi News: जिले के कुसमी मार्केट के सराफा दुकान में आभूषण खरीदने आए आरोपियों ने सोने की लॉकेट से भरा बॉक्स पार कर दिया। चोरी गए सोने के लॉकेट की कीमत लाखों में बताई गई है। फरियादी सुजीत सोनी द्वारा चोरी की शिकायत थाने में कर दी गई है। पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाश की जा रही है। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस द्वारा दुकान सहित अन्य जगह लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।
बताया गया है कि फरियादी की कसुमी मार्केट में आभूषण की दुकान है। बीते दिवस बाइक सवार दो व्यक्ति फरियादी की दुकान पहुंचे और एक लॉकेट देखना शुरू कर दिया। बताते हैं कि 12 सौ रूपए में आरोपियों ने लॉकेट पसंद किया। थोड़ी देर में आकर लॉकेट ले जाने की बात कही। बताते हैं कि आरोपियों के जाने के बाद जब दुकान संचालक अपना सामान इकठ्ठा करना शुरू किया तो उसे एक सोने की लॉकेट से भरी डिब्बी नहीं मिली। काफी खोजबीन के बाद भी जब डिब्बी नहीं मिली तो फरियादी ने इस संबंध में थाना में शिकायत की। फरियादी के अनुसार लॉकेट से भरी डिब्बी में 900 ग्राम के करीब सोना था।
सीसीटीवी में नजर आए आरोपी
पुलिस ने बताया कि आरोपियों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। सीसीटीवी खंगालने के बाद पुलिस को दो संदेही सीसीटीवी में नजर आए हैं। पुलिस द्वारा संबंधित संदेहियों की पतासाजी शुरू कर दी गई है। शीघ्र ही आरोपी पुलिस की पकड़ में होंगे।