ठंड के साथ ही कोरोना की जोरदार दस्तक, आंकड़े जानकर हो जाएगे परेशान : REWA NEWS

ठंड के साथ ही कोरोना की जोरदार दस्तक, आंकड़े जानकर हो जाएगे परेशान : REWA NEWS रीवा। कोरोना सक्रमण से जिला उबर नही पा रहा है। एक तरफ;

Update: 2021-02-16 06:39 GMT

ठंड के साथ ही कोरोना की जोरदार दस्तक, आंकड़े जानकर हो जाएगे परेशान : REWA NEWS

रीवा (REWA NEWS) । कोरोना सक्रमण से जिला उबर नही पा रहा है। एक तरफ ठंड ने एन्ट्री कर दी तो वही कोरोना ने जोरदार तरीके से दस्तक दिए है। कोरोना की बढ़ती संख्या जिले के लिए अच्छी नही है।

Full View Full View

45 पाए गए मरीज

लगातार मरीजो के मिलने के साथ ही बुधवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी से जारी आंकड़े के तहत जिले में 45 कोरोना सक्रमित पाए गए है। आधा सैकड़ा के लगभग मरीज मिलने के कारण कोरोना को लेकर चिंता बढ़ने लगी है।

बेपरवाह हुए लोग

कोरोना सक्रमण को लेकर अब लोग बेपरवाह हो गए। यही वजह है कि न तो मास्क का उपयोग कर रहे है और नही सोशल डिस्टेस्गि का पालन कर रहे है। लॉकडाउन समाप्त होने के बाद जिस तरह से लोगो की भीड़ हो रही है उससे तो यह साबित होता है कि कोरोना की चितां नही है।

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

Similar News