ठंड के साथ ही कोरोना की जोरदार दस्तक, आंकड़े जानकर हो जाएगे परेशान : REWA NEWS
ठंड के साथ ही कोरोना की जोरदार दस्तक, आंकड़े जानकर हो जाएगे परेशान : REWA NEWS रीवा। कोरोना सक्रमण से जिला उबर नही पा रहा है। एक तरफ;
ठंड के साथ ही कोरोना की जोरदार दस्तक, आंकड़े जानकर हो जाएगे परेशान : REWA NEWS
रीवा (REWA NEWS) । कोरोना सक्रमण से जिला उबर नही पा रहा है। एक तरफ ठंड ने एन्ट्री कर दी तो वही कोरोना ने जोरदार तरीके से दस्तक दिए है। कोरोना की बढ़ती संख्या जिले के लिए अच्छी नही है।
45 पाए गए मरीज
लगातार मरीजो के मिलने के साथ ही बुधवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी से जारी आंकड़े के तहत जिले में 45 कोरोना सक्रमित पाए गए है। आधा सैकड़ा के लगभग मरीज मिलने के कारण कोरोना को लेकर चिंता बढ़ने लगी है।
बेपरवाह हुए लोग
कोरोना सक्रमण को लेकर अब लोग बेपरवाह हो गए। यही वजह है कि न तो मास्क का उपयोग कर रहे है और नही सोशल डिस्टेस्गि का पालन कर रहे है। लॉकडाउन समाप्त होने के बाद जिस तरह से लोगो की भीड़ हो रही है उससे तो यह साबित होता है कि कोरोना की चितां नही है।