भोपाल पहुंची उम्मीदों की कोरोना वैक्सीन, 'टीका रथ' से होगी बाकी जिलों में सप्लाई..
भोपाल। देश के अलग-अलग में कोरोना वैक्सीन पहुंचाने का काम शुरू हो चुका है। मध्यप्रदेश के चार शहर भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में 5 लाख
भोपाल पहुंची उम्मीदों की कोरोना वैक्सीन, 'टीका रथ' से होगी बाकी जिलों में सप्लाई..
भोपाल। देश के अलग-अलग में कोरोना वैक्सीन पहुंचाने का काम शुरू हो चुका है। मध्यप्रदेश के चार शहर भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में 5 लाख डोज का पहला खेप आना है। इंडिगो की फ्लाइट से वैक्सीन भोपाल पहुंच चुकी है। अलग-अलग बक्सों में 94 हजार टीके भोपाल पहुंचे हैं।
कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड की यह पहली खेप मुंबई से शेड्यूल फ्लाइट से भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पहुंची। विमान के एयरपोर्ट पहुंचने से पहले ही स्वास्थ्य विभाग की इंसुलेटेड वैन एयरपोर्ट पहुंच गई थी। वैक्सीन आने के बाद इसे वैन में रखा गया और स्वास्थ्य विभाग वैक्सीन लेकर राज्य के स्टेट वैक्सीनेशन सेंटर पहुंच गई है। कमला पार्क स्थित वैक्सीन सेंटर पर इसे रखा गया है।
यह भी पढ़े : मध्यप्रदेश में एक और क्रूर वारदात: महिला की जीभ, गला और स्तन काटकर घर के बाहर फेंका
लोगों तक वैक्सीन देने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है। इस संबंध में अधिकारियों ने कहा कि इंसुलेटेड वैन में 7 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान को बनाए रखते हुए वैक्सीन को वैक्सीन सेंटर तक लाया गया है। अब 16 जनवरी को देशभर में महाटीका अभियान की शुरूआत होगी। लोगों को कोरोना का टीका लगाया जायेगा।
प्रदेश के सभी जिलों में पहुंचाई जाएगी वैक्सीन
भोपाल से कोरोना वैक्सीन प्रदेश के सभी जिलों में पहुंचाई जाएगी। जहां अधिकारियों की निगरानी में ट्रांसपोर्टेशन का काम होगा। बताया गया है कि सभी जिलों में पदाधिकारी नियुक्त किये गये हैं जिन्हें जिम्मेदारी सौंपी जा चुकी है।