रीवा में कोरोना का कहर जारी, 9 पॉजिटिव फिर मिले जिनमे दो बंदी भी शामिल...
रीवा। कोरोना वायरस का कहर जारी हैए मेडिकल स्टाफ से लेकर प्रशानिक अमला और अब जेल में कैद बंदियों को अपनी चपेट में रहा है साथ ही आम लोग तो रोजाना ही संक्रमित हो रहे है। मंगलवार को भी केंद्रीय जेल में कैद दो बंदियों समेत कुल 9 संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। सभी मरीजों को अस्पताल अंतर्गत आइसोलेट कराया गया है वहीं मंगलवार को 6 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ भी बताए गए है। स्वस्थ हुए मरीजों का उपचार अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा किया गया। उपचार के चलते उक्त 6 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हुए और उनकी दस दिन बाद दुबारा जांच में रिपोर्ट निगेटिव आई और उन्हें डिस्चार्ज किया गया।
रायपुर, हनुमना और बैकुंठपुर में मिले मरीज मंगलवार को मिले कुल 9 संक्रमित मरीजों में केंद्रीय जेल, जिला पंचायत के अलावा रायपुर कर्चुलियान और हनुमना में दो-दो मरीज मिले वहीं बैकुंठपुर में भी एक मरीज चिन्हित किया गया है।
एक्टिव केस बढ़े निरंतर संक्रमित मरीज मिल रहे है। जाहिर है कि इससे जिले में ऐसे मरीजों के आंकड़े बढ़ रहे है। मंगलवार को मिले मरीजों को मिलाकर जिले में संक्रमित मरीजों की कुल संया 652 तथा एक्टिव केस 163 बताए गए है।