यात्री का Confirm Ticket ही E-Pass के रूप में मान्य होगा
Confirm Ticket को E-Pass के रूप में मान्य किये जाने का निर्णय लिया गया है। यह E-Pass अपने निवास से रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट और यहां से निवास तक
यात्री का Confirm Ticket ही E-Pass के रूप में मान्य होगा
केन्द्र शासन के नवीन निर्देशों के अनुसार आज 25 मई से हवाई परिवहन और एक जून से रेल परिवहन प्रारंभ करने की अनुमति दी गई है। इससे राज्य के बाहर से आवागमन संभव हो सकेगा। अपर मुख्य सचिव एवं प्रभारी स्टेट कंट्रोल रूप श्री आईसीपी केशरी ने जानकारी दी है कि यह यात्राएँ E-Ticket द्वारा ही की जायेंगी। अत: इन Confirm Ticket को E-Pass के रूप में मान्य किये जाने का निर्णय लिया गया है। यह E-Pass अपने निवास से रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट और यहां से निवास तक के लिये मान्य होगा। E-Ticket में आवेदक के सभी विवरण दर्ज होते हैं।
रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ला को High Court से झटका, चुनाव याचिका खारिज करने से HC का इनकार
उल्लेखनीय है कि E-Pass की सुविधा में ढील देते हुए केवल इंदौर, भोपाल एवं उज्जैन से जाने वाले नागरिकों के लिये E-Pass की सुविधा अनिवार्य की गई है। शेष जिलों में आवागमन के लिये E-Pass की आवश्यकता नही है। इसके अतिरिक्त प्रदेश से बाहर जा रहे या अन्य प्रदेशों से मध्यप्रदेश आ रहे व्यक्तियों को E-Pass की सुविधा पूर्ववत् जारी रहेगी।